वुमेंस आईपीएल (WPL 2023) में अपनी टीम को मिली लगातार दूसरी हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कोच बेन सेयर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टीम की गेंदबाजी पर सवाल उठाए। कोच ने कहा कि गेंदबाज एक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी नहीं कर पाए और इसका पूरा फायदा मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजों ने उठाया।
WPL 2023 के चौथे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आसानी से 9 विकेट से हराते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 18.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 155 रन बनाये, जवाब में मुंबई इंडियंस ने 14.2 ओवर में ही 159/1 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस तरह आरसीबी को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बड़ी हार झेलनी पड़ी। टीम के लिए अभी तक गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने निराश किया है।
गेंदबाज बिल्कुल भी दबाव नहीं बना सके - कोच
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोच बेन सेयर ने अपनी टीम की खराब गेंदबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
गेंद के साथ हम अपने प्लान को सही तरह से एग्जीक्यूट नहीं कर सके। मैंने पिच मैप देखा और हमारी गेंदबाजों ने हर एक जगह गेंद डाली। हम इस चीज को समझते हैं और वापस जाकर इस गलती पर काम करेंगे। हमने देखा कि शायद एक ही ओवर ऐसा था जिसमें बाउंड्री नहीं आई, बाकी हर ओवर में बाउंड्री लगी। हमें डॉट गेंदें डालनी होंगी ताकि बल्लेबाजों पर दबाव बनाया जा सके। हम इस वक्त गेंद के साथ ये काम नहीं कर पा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि प्लानिंग में कोई कमी थी या फिर गेंदबाजों ने कोशिश ही नहीं की, बल्कि एग्जीक्यूशन में कमी रह गई। उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में टीम अपनी इस कमजोरी को दूर कर लेगी।
आपको बता दें कि आरसीबी का अगला मैच गुजरात जायंट्स से है और टीम इस मुकाबले को जरूर जीतना चाहेगी।