महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के पहले सीजन का आगाज चुका है। इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट की शुरुआत शनिवार, 4 मार्च को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच पहले मैच से हुई। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने डब्ल्यूपीएल को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि महिला प्रीमियर लीग कई महिलाओं को इस खेल को अपनाने के लिए प्रेरित करेगी।
उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी खिलाड़ी टूर्नामेंट में बड़ा प्रभाव डालने के इच्छुक होंगे और आने वाली पीढ़ी को क्रिकेट को गंभीरता से लेने पर विचार करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। RCB फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करने के अवसर के बारे में बोलते हुए मंधाना ने कहा,
“सबसे पहले, मुझे आरसीबी मैनेजमेंट को आरसीबी जैसी बड़ी टीम का हिस्सा बनने और नेतृत्व करने का मौका देने के लिए धन्यवाद देना चाहिए। यह एक रोमांचक के साथ ही चुनौतीपूर्ण अवसर भी है। WPL महिला क्रिकेट के इतिहास में एक ऐतिहासिक टूर्नामेंट है, और मुझे उम्मीद है कि हम सभी अपने प्रदर्शन और उपस्थिति के जरिए बहुत सारी महिलाओं को खेल में आने के लिए प्रेरित करेंगे।”
बता दें कि बैंगलोर की टीम डब्ल्यूपीएल 2023 में अपने अभियान की शुरुआत रविवार (5 मार्च) को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से करेगी, जो दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा।
वहीं, RCB ने अपनी 'स्पोर्ट्स फॉर ऑल' क्रिकेट रणनीति के हिस्से के रूप में ₹901 करोड़ का निवेश किया है। इसका उद्देश्य क्रिकेट के सभी स्तरों पर महिलाओं की बढ़ती भागीदारी सुनिश्चित करना और भारत में महिलाओं और विकास के लिए समान अवसर में योगदान देना है।
इस पर आरसीबी की सराहना करते हुए मंधाना ने कहा,
"हमारे लिए यह बेहद उत्साहजनक है कि आरसीबी जैसी फ्रेंचाइजी महिलाओं की समान भागीदारी के लिए प्रतिबद्ध है और एक टीम बनाने और भारत के विकास में योगदान देने के लिए एक बड़ी राशि का निवेश करती है।"
मंधाना महिला टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने 116 मैचों में 27.74 की औसत और 123.87 की स्ट्राइक रेट से 2802 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 22 अर्धशतक हैं।
मंधाना डब्ल्यूपीएल नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं
26 वर्षीय स्मृति मंधाना डब्ल्यूपीएल 2023 की नीलामी में सबसे महंगी बिकने वाली खिलाड़ी रहीं। नीलामी में आरसीबी ने ₹3.4 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाकर मंधाना को अपने टीम में शामिल किया। बाद में फ्रेंचाइजी ने उनको टीम की कमान भी सौंप दी।