रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की करारी हार, दिल्ली कैपिटल्स का बल्ले और गेंद से जबरदस्त प्रदर्शन 

दिल्ली कैपिटल्स ने हर विभाग में बेहतरीन खेल दिखाया
दिल्ली कैपिटल्स ने हर विभाग में बेहतरीन खेल दिखाया

WPL 2023 के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 60 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 223/2 का स्कोर बनाया, जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पूरे ओवर खेलते हुए 163/8 का ही स्कोर बना पाई और मुकाबला गंवा दिया।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। शैफाली वर्मा और कप्तान मेग लैनिंग की जोड़ी ने शुरुआत से ही आक्रामक रूख अपनाया और पावरप्ले में ही 57 रन जोड़ दिए। इस जोड़ी ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी जारी रखी और दोनों बल्लेबाजों ने टूर्नामेंट की पहली शतकीय साझेदारी भी की। इस दौरान शैफाली और लैनिंग ने अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे किये। इस जोड़ी को 162 के स्कोर पर हीदर नाइट ने तोड़ा। लैनिंग 72 रन बनाकर 15वें ओवरहीदर नाइट का शिकार बनीं। इसी ओवर में शैफाली भी आउट हुईं। उन्होंने 45 गेंदों में 10 चौके और चार छक्के की मदद से 84 रन बनाये। यहाँ से मरीज़ाने कैप और जेमिमा रॉड्रिग्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और अपनी टीम को सीजन के सबसे बड़े स्कोर तक पहुँचाया। कैप ने 17 गेंदों में नाबाद 39 और रॉड्रिग्स ने नाबाद 22 रन बनाये।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की भी शुरुआत अच्छी रही। कप्तान स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन की जोड़ी ने 4.2 ओवर में 41 रन जोड़े। डिवाइन 14 रन बनाकर एलिस कैप्सी का शिकार बनीं। मंधाना भी 23 गेंदों में 35 रन बनाकर चलती बनीं। एलिस पेरी ने तेजी से बल्लेबाजी की और 19 गेंदों में पांच चौके की मदद से 31 रन बनाकर तारा नॉरिस का शिकार बनीं। नॉरिस ने जल्दी-जल्दी तीन और विकेट चटकाए। सोभना आशा (2) के आउट होने से आरसीबी का स्कोर 96/7 हो गया। यहाँ से हीदर नाइट ने मेगन शूट के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की और कुछ बेहतरीन शॉट खेले। नाइट ने 34 रनों की पारी खेली। शूट 30 रन बनाकर नाबाद रहीं लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाईं। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से तारा नॉरिस ने पांच और एलिस कैप्सी ने दो विकेट चटकाए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment