WPL 2023 के 16वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 188/4 का स्कोर बनाया, जवाब में आरसीबी ने 15.3 ओवर में 189/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। आरसीबी की सोफी डिवाइन को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स को 27 के स्कोर पर पहला झटका लगा। ओपनर सोफिया डंकली 16 रन बनाकर सोफी डिवाइन का शिकार बनीं। यहाँ से लॉरा वोल्वार्ट ने एस मेघना के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर को 90 तक पहुंचाया। मेघना 31 रन बनाकर आउट हुईं। वोल्वार्ट अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहीं और 42 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली। एश्ली गार्डनर ने भी तूफानी पारी खेली और उन्होंने 26 गेंदों में 41 रन बनाये। दयालन हेमलता ने 6 गेंदों में नाबाद 16 रनों की पारी खेली। वहीं हरलीन देओल ने भी 5 गेंदों में नाबाद 12 रन बनाये। आरसीबी की तरफ से श्रेयांका पाटिल ने सर्वाधिक दो विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत बहुत जबरदस्त रही। स्मृति मंधाना के साथ मिलकर सोफी डिवाइन ने तूफानी बल्लेबाजी की और 9.2 ओवर में 125 रन जोड़े। मंधाना ने 31 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 37 रनों की पारी खेली। डिवाइन अपने शतक से चूक गईं और 36 गेंदों में 99 रन बनाये। उनकी पारी में नौ चौके और आठ छक्के शामिल रहे। एलिस पेरी ने नाबाद 19 और हीदर नाइट ने भी नाबाद 22 रन बनाकर आरसीबी को एक आसान जीत दिला दी।