WPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की शुरुआत अभी तक खराब रही है। ऑक्शन के दौरान ये टीम कागजों पर काफी मजबूत नजर आ रही थी और कुछ दिग्गजों ने इनकी टीम को हराना काफी मुश्किल बताया था लेकिन पहले दो मुकाबलों में कहानी पूरी तरह से उलटी रही है। टीम को आज अपने दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों एक बड़ी हार झेलनी पड़ी और 9 विकेट से मुकाबला गंवा दिया। आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने हार की मुख्य वजह खराब बल्लेबाजी मानी और स्वीकार किया कि वह खुद और कई अन्य बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं तब्दील कर पा रही हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 18.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 155 रन बनाये, जवाब में मुंबई इंडियंस ने 14.2 ओवर में ही 159/1 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस तरह आरसीबी को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बड़ी हार झेलनी पड़ी।
मैच प्रेजेंटेशन के दौरान मंधाना ने बल्लेबाजी को लेकर कहा,
हम बेहतर स्कोर बनाना सीख सकते थे। हमें इस हार को स्वीकार करना होगा और बेहतर वापसी करनी होगी। 2-3 बल्लेबाज 20 के स्कोर तक पहुंच गए थे, लेकिन मैं और अन्य बल्लेबाज इसका कोई फायदा नहीं उठा सके।
स्मृति मंधाना ने 23 और सोफी डिवाइन ने 16 रन बनाये लेकिन दोनों बल्लेबाज अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील करने में नाकाम रहीं।
हालाँकि, स्मृति मंधाना ने अपनी टीम की गेंदबाजों का बचाव किया और कहा कि जब बोर्ड पर ज्यादा रन न लगे हों तो आप गेंदबाजों को दोष नहीं दे सकते। उन्होंने कहा,
हमारे पास अच्छी गेंदबाजी टीम है, हमारे पास 6-7 गेंदबाजी विकल्प हैं और जब बल्लेबाज रन नहीं बना रहे हैं तो हम गेंदबाजों से ज्यादा कुछ नहीं कह सकते।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अब अपना अगला मुकाबला गुजरात जायंट्स के खिलाफ 8 मार्च को खेलना है। यह मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जायेगा। दोनों ही टीमें अपने शुरूआती मुकाबले हारकर आ रही हैं।