गुजरात जायंट्स के खिलाफ 99 रन की तूफानी खेलने के बाद सोफी डिवाइन ने दिया बड़ा बयान, बताया अपनी बल्लेबाज का राज 

सोफी डिवाइन ने तूफानी पारी खेलकर आरसीबी को जीत दिलाई
सोफी डिवाइन ने तूफानी पारी खेलकर आरसीबी को जीत दिलाई

सोफी डिवाइन (Sophie Devine) ने शनिवार को महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) में अपने बल्‍ले की धाक जमाकर महफिल लूट ली। डिवाइन ने ब्रेबोर्न स्‍टेडियम में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए केवल 36 गेंदों में 9 चौके और 8 छक्‍के की मदद से 99 रन बनाए। सोफी डिवाइन की पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने एकतरफा मैच में गुजरात जायंट्स को 27 गेंदें शेष रहते हुए 8 विकेट से मात दी।

Ad

गुजरात जायंट्स ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने केवल 15.3 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। सोफी डिवाइन को मैच में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

डिवाइन ने मैच के बाद बताया कि उन्‍होंने अन्‍य बल्‍लेबाजों को खेलते समय देखकर ही बहुत कुछ सीखा और फिर जब वो बल्‍लेबाजी करने पहुंची तो उसका पालन करते हुए तूफानी पारी खेली। न्‍यूजीलैंड की अनुभवी बल्‍लेबाज ने कहा, 'हमने यहां कई मैच खेले और अब मैंने बैठकर समझा कि अन्‍य खिलाड़ी कैसे बल्‍लेबाजी कर रहे हैं। अन्‍य बल्‍लेबाजों को खेलते देखकर बहुत कुछ समझ आया।'

कीवी बल्‍लेबाज ने आगे कहा, 'एश्ली गार्डनर को बल्‍लेबाजी करते देखकर ही मैंने बहुत कुछ सीख लिया था और अपने समय में इन शॉट्स का पालन किया। आरसीबी के लिए बल्‍ले और गेंद से योगदान देकर खुश हूं।' पता हो कि डिवाइन ने गेंदबाजी में 3 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिया था। उन्‍होंने सोफिया डंकली (16) को बोल्‍ड किया था।

सोफी डिवाइन ने इस दौरान अपने पसंदीदा शॉट का भी खुलासा किया। उन्‍होंने कहा, 'मैं खुश हूं कि आरसीबी को विजयी स्थिति में पहुंचा सकी। मेरा पसंदीदा शॉट वो था जब गेंद दूसरे टियर पर जाकर लगी थी। मैं उससे बहुत खुश हुई थी।'

आरसीबी के पास प्‍लेऑफ में पहुंचने का अब भी मौका है। आरसीबी को अपना आखिरी मुकाबला मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है। अगर आरसीबी की टीम बड़े अंतर से जीतने में कामयाब होती है और दूसरी टीमों के नतीजे उनके पक्ष में जाते हैं, तो वो प्‍लेऑफ में पहुंच जाएगी। मुंबई इंडियंस प्‍लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications