वुमेंस आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की शुरूआत अच्छी नहीं हुई है। टीम को एक के बाद एक लगातार दो हार मिल चुकी है। इसके बाद इस टीम की तुलना मेंस टीम से हो रही है, जिन्होंने अभी तक एक बार भी आईपीएल का टाइटल नहीं जीता है। WPL 2023 के चौथे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आसानी से 9 विकेट से हराते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 18.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 155 रन बनाये, जवाब में मुंबई इंडियंस ने 14.2 ओवर में ही 159/1 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस तरह आरसीबी को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बड़ी हार झेलनी पड़ी। टीम के लिए अभी तक गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने निराश किया है।आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने हार की मुख्य वजह खराब बल्लेबाजी मानी और स्वीकार किया कि वह खुद और कई अन्य बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं तब्दील कर पा रही हैं। इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ रहा है। टीम का अगला मैच गुजरात से है।वहीं आरसीबी की लगातार दूसरी हार को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। फैंस का मानना है कि आरसीबी की महिला टीम भी मेंस टीम की ही तरह परफॉर्मेंस कर रही है। आइए जानते हैं फैंस ने क्या कहा ?आरसीबी की लगातार हार को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़वुमेंस आरसीबी टीम ने मेंस आरसीबी टीम को यही कहा होगा।memes_hallabol@memes_hallabolWomen's RCB to men 's RCB team8857Women's RCB to men 's RCB team https://t.co/mqI2ZE9V5yसाइका के एक ओवर में दो विकेट को देखने के बाद हेली मैथ्यूज।Mumbai Indians@mipaltanHayley after seeing Saika’s double-wicket over 🤌#OneFamily #MumbaIndians #WPL2023 #MIvRCB131987Hayley after seeing Saika’s double-wicket over 🤌🔥#OneFamily #MumbaIndians #WPL2023 #MIvRCB https://t.co/GI71cE1Nnwआरसीबी का फैन होने में कोई शर्म नहीं है।Harshad@_anxious_oneNo shame to be an RCBian #RCB #ESCN377No shame to be an RCBian 😇😎 #RCB #ESCN https://t.co/2PymekbVZ9आरसीबी का फैन होना काफी मुश्किल है।Cricpedia@_CricpediaTough to be an RCB Fan....#RCBvMI #WPL2023 #MIvsRCB14727Tough to be an RCB Fan....😥#RCBvMI #WPL2023 #MIvsRCB https://t.co/0m2qkEObc3हर साल आरसीबी फैंस के लिए वही कहानी रहती है और एमआई और सीएसके के फैंस उस पर मीम बनाते हैं।Captain Jack Sparrow@ImVivaan45Every Year Same Story For RCB Fans And Meme Material For MI And CsK Fans6917Every Year Same Story For RCB Fans And Meme Material For MI And CsK Fans https://t.co/sgKFfQOqPtpeace maga...@peace_maga_Wise words #RCBvMI#RCB #wpl173Wise words #RCBvMI#RCB #wplhttps://t.co/XXKVQ19E6hआरसीबी मेन और आरसीबी वुमेन।Alexandra Hartley@AlexHartley93RCB men & RCB women15833801RCB men & RCB women https://t.co/9PEJ0vbrscJioCinema@JioCinema#RCB innings in a meme! The visitors had a powerful start but were met with #Mumbai wale gusts of rain ⛈️ #MIvRCB #MumbaiRains1173104#RCB innings in a meme! The visitors had a powerful start but were met with #Mumbai wale gusts of rain ⛈️ #MIvRCB #MumbaiRains https://t.co/44BzlLGN3N