विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का शानदार प्रदर्शन जारी है। 9 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले अपने तीसरे मैच में मुंबई ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में मुंबई की विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia) ने 32 गेंदों में 41 रनों की बेहतरीन पारी खली और जीत की नींव रखी। उनकी इस पारी में आठ चौके शामिल रहे। मैच जीतने के बाद यास्तिका ने टीम के सभी सदस्यों के साथ मिलकर एंथम सांग गया, जिसका वीडियो फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
बता दें कि, WPL 2023 के पहले सीजन में मुंबई इंडियंस इकलौती टीम है जो अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में एमआई ने अपने पहले मैच में गुजरात जायंट्स को 143 रनों से हराया था। अपने दूसरे मैच में मुंबई ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से मात दी थी। इस शानदार प्रदर्शन के चलते टीम के अंदर काफी अच्छा माहौल बना हुआ है। इस बीच दिल्ली के खिलाफ मैच जीतने के बाद यास्तिका भाटिया ड्रेसिंग रूम में मुंबई का एंथम सांग 'दुनिया हिला देंगे हम' गाते दिखीं और इस दौरान बाकी खिलाड़ी भी उनका साथ देते दिखे।
फ्रेंचाइजी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
यास्तिका मैदान के अंदर और बाहर टीम को लीड करती हुईं।
मुंबई और दिल्ली के बीच खेले गए मैच का हाल
दोनों टीमों के बीच खेले गए इस दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले बैटिंग करते हुए टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाजी शैफाली वर्मा के विकेट के रूप में 8 के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। यहाँ से विकेटों का पतन जारी रहा और दिल्ली की पूरी टीम 18 ओवरों में 105 रनों पर सिमट गई। मुंबई की ओर से हेली मैथ्यूज, साइका इशाक और इसी वोंग ने तीन-तीन विकेट झटके।
जवाबी पारी में मुंबई इंडियंस ने यास्तिका भाटिया की उम्दा पारी के दम पर 15 ओवरों में 2 विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया। इस जीत के साथ मुंबई के तीन मैचों में अब छह अंक हो गए और टीम अंक तालिका में पहले पायदान पर काबिज हो गई है।