WPL 2024: मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात जायंट्स की हार के बाद कप्‍तान बेन मूनी ने किया खुलासा, बताया उनकी टीम से हुई ये बड़ी गलती

(Photo Courtesy: WPL)
(Photo Courtesy: WPL)

गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) में रविवार को गत चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हाथों 11 गेंदें शेष रहते 5 विकेट की शिकस्‍त सहनी पड़ी। गुजरात की टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला जीतने में असफल रही।

बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18.1 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। यह मुंबई इंडियंस की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत रही। इससे पहले उसने आखिरी गेंद पर दिल्‍ली कैपिटल्‍स को 4 विकेट से मात दी थी।

गुजरात जायंट्स की कप्‍तान बेथ मूनी ने कहा कि उनकी टीम ने मैच में 20 रन कम बनाए, जो कि भारी पड़ गए। मूनी ने कहा कि कैथरीन ब्राइस खोज रहीं। मूनी ने मैच के बाद कहा, 'मैं मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच को लेकर थोड़ा घबराई हुई थी, लेकिन दुर्भाग्‍यवश यहां से जीत नहीं दर्ज कर सके। हमने पहले 10 ओवर में खुद को निराश किया। तनुजा कंवर और कैथरीन ब्राइस को श्रेय देना होगा, जिन्‍होंने हमें सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाया।'

मूनी ने आगे कहा, 'हमने 20 रन कम बनाए वरना यह चुनौतीपूर्ण लक्ष्‍य होता। पहली पारी से काफी कुछ सीखकर जा रहे हैं। कैथरीन ब्राइस ने शानदार प्रदर्शन किया। वो शानदार खोज है। उम्‍मीद है कि यह उनकी आने वाली बेहतरीन चीजों के केवल संकेत भर हों। कभी-कभी आपको नतीजों पर ध्यान नहीं देना होता है, खासकर नई टीम के साथ।'

गुजरात जायंट्स की कप्‍तान ने साथ ही कहा, 'यह हार निराशाजनक है, लेकिन हम इस मुकाबले से सकारात्‍मक चीजे लेकर अगले मैच पर ध्‍यान देंगे। हम भावनाओं को काबू करके नतीजे पर ध्‍यान देंगे जो ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण है।'

गुजरात जायंट्स की टीम पहले मैच में हार के बाद डब्‍ल्‍यूपीएल 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल में पांचवें स्‍थान पर है। वहीं, हरमनप्रीत कौर के नेतृत्‍व वाली मुंबई इंडियंस की टीम लगातार दो मैच जीतकर प्‍वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्‍थान पर काबिज है। गुजरात अपना अगला मुकाबला मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now