WPL 2024: 'हम बहुत भाग्‍यशाली हैं', स्‍टार ऑलराउंडर एलिस पेरी ने आरसीबी की जीत के बाद दिया बड़ा बयान

ऐलिस पेरी ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 37 गेंदों में चार चौके और चार छक्‍के की मदद से 58 रन बनाए
एलिस पेरी ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 37 गेंदों में चार चौके और चार छक्‍के की मदद से 58 रन बनाए

एलिस पेरी (Ellyse Perry) और स्‍मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने डब्‍ल्‍यूपीएल 2024 (WPL 2024) के 11वें मैच में यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) को 25 रन से हरा दिया और टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज की।

बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 198 रन बनाए। जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 175 रन बना सकी।

एलिस पेरी ने मैच के बाद कहा, 'यहां (एम चिन्‍नास्‍वामी) खेले गए सभी मैच शानदार रहे। सर्वश्रेष्‍ठ माहौल मैंने अपने करियर में देखा। इस तरह का समर्थन पाना बहुत अच्‍छा एहसास देता है। हम बहुत भाग्‍यशाली हैं। हमने पिछले दो महीने में काफी क्रिकेट खेली है और मुझे एहसास होता है कि खेल पर मेरी पकड़ फिलहाल अच्‍छी है।'

ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने आगे कहा, 'मेरे पास अच्‍छा मौका था कि लंबे शॉट्स लगा सकूं क्‍योंकि स्‍मृति अच्‍छे फॉर्म में नजर आ रही थीं। मंधाना के साथ बैटिंग करके मजा आया। हमें अपनी फील्डिंग पर भी गर्व करना चाहिए कि अतिरिक्‍त प्रयास करके गेंद रोकी। जब क्रीज पर बाएं-दाएं बैटर्स की जोड़ी हो तो फील्डिंग करने में मुश्किल होती है, लेकिन हमारी टीम की फील्डिंग शानदार रही। हमने गेंद और बल्‍ले दोनों से कमाल किया, जो कि लड़कियों के लिए अच्‍छी बात है।'

एलिस पेरी ने सिक्‍स जड़कर कार का कांच तोड़ दिया था। इस बारे में बात करते हुए ऑलराउंडर ने कहा, 'मैं थोड़ा चिंतित थी। मुझे भरोसा नहीं था कि इसके कवर के लिए मेरे पास इंश्‍योरेंस है कि नहीं। तो मैं थोड़ा घबरा गई थी।'

बता दें कि आरसीबी की यह 5 मैचों में तीसरी जीत रही और वो डब्‍ल्‍यूपीएल 2023 की प्‍वाइंट्स टेबल में तीसरे स्‍थान पर पहुंच गई है। वहीं यूपी वॉरियर्स की यह 5 मैचों में तीसरी शिकस्‍त रही और वो अंक तालिका में चौथे स्‍थान पर है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now