WPL 2024: अवार्ड जीतने वाली सभी खिलाड़ियों की लिस्ट और प्राइज मनी की पूरी जानकारी 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का खिताब जीता
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का खिताब जीता

23 फरवरी से शुरू हुए WPL के दूसरे सीजन का समापन दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (DC-W vs RCB-W) के बीच 17 मार्च को खेले गए फाइनल मुकाबले से हुआ। फाइनल में स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और मेग लैनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फ्रेंचाइजी के 16 साल खिताब ना जीत पाने के सूखे को खत्म किया।

फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उसे 64 रनों की अच्छी शुरुआत मिली। हालाँकि, इसके बाद जो हुआ वो सभी के लिए हैरान करने वाला था। दिल्ली की टीम ने सिर्फ 49 रन और जोड़े एवं अपने सभी 10 विकेट गंवा दिए। इस तरह टीम 18.3 ओवर में 113 का ही स्कोर बना पाई। आरसीबी की तरफ से श्रेयांका पाटिल ने सबसे ज्यादा चार और सोफी मॉलीन्यूक्स ने तीन विकेट हासिल किये।

जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 19.3 ओवर में 115/2 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की। बल्लेबाजी में ओपनर स्मृति मंधाना ने 31 और सोफी डिवाइन ने 32 रनों की पारी खेली। इसके बाद एलिस पेरी ने 37 गेंदों में नाबाद 35 और ऋचा घोष ने 14 गेंदों में 17 रन बनाकर अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

मुकाबले के बाद सीजन के लिए कुछ खास अवार्ड घोषित किये गए और जीतने वाले खिलाड़ियों को धनराशि भी दी गई, जिसकी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं।

खिलाड़ियों द्वारा जीते गए अवार्ड और मिलने वाली धनराशि की लिस्ट

विजेता: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 6 करोड़ रुपये

उपविजेता: दिल्ली कैपिटल्स, 3 करोड़ रुपये

ऑरेंज कैप: एलिस पेरी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर), 5 लाख रुपये

पर्पल कैप: श्रेयांका पाटिल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर), 5 लाख रुपये

मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन: दीप्ति शर्मा (यूपी वॉरियर्स), 5 लाख रुपये

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन: श्रेयंका पाटिल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर), 5 लाख रुपये

पावरफुल स्ट्राइकर ऑफ द सीजन: जॉर्जिया वैरहम (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर), 5 लाख रुपये

सीजन में सर्वाधिक छक्के: शैफाली वर्मा (दिल्ली कैपिटल्स), 5 लाख रुपये

सीजन का सर्वश्रेष्ठ कैच: एस सजना (मुंबई इंडियंस), 5 लाख रुपये

प्लेयर ऑफ द फाइनल: सोफी मॉलीन्यूक्स (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर), 2.5 लाख रुपये

पावरफुल स्ट्राइकर ऑफ द फाइनल: शैफाली वर्मा (दिल्ली कैपिटल्स),1 लाख रुपये

फेयरप्ले अवार्ड: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now