हार के बाद हरमनप्रीत कौर का चौंकाने वाला खुलासा, कहा हमें पिच के बारे में पता ही नहीं था

हरमनप्रीत कौर की टीम को मिली हार (Photo Credit - WPL)
हरमनप्रीत कौर की टीम को मिली हार (Photo Credit - WPL)

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ टीम को मिली हार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस मैच में हार के लिए खराब फील्डिंग को जिम्मेदार ठहराया है। हरमनप्रीत कौर के मुताबिक फील्डर्स ने काफी ज्यादा रन दे दिए। इसके अलावा वो पिच को भी सही तरह से पढ़ नहीं पाईं। उन्हें लगा कि इस पिच पर रन आसानी से चेज हो जाएंगे।

वुमेंस प्रीमियर लीग के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 192/4 का स्कोर बनाया, जवाब में मुंबई की टीम पूरे ओवर खेलकर 163/8 का स्कोर ही बना पाई।

हमारी फील्डिंग इस मुकाबले में काफी खराब रही - हरमनप्रीत कौर

मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी इस मुकाबले में काफी खराब रही और इसके अलावा टीम से फील्डिंग में भी काफी गलतियां हुईं। मैच के बाद हरमनप्रीत कौर ने बताया कि उनकी टीम की हार का प्रमुख कारण क्या रहा। उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि फील्डिंग के दौरान हमने काफी ज्यादा रन दे दिए थे। हमारी फील्डिंग बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। हमने कैच भी ड्रॉप भी किए। पॉजिटिव चीज ये रही कि टॉप ऑर्डर के फ्लॉप परफॉर्मेंस के बावजूद हम 160 रन बनाने में कामयाब रहे। हमें पिच के बारे में उतना ज्यादा पता नहीं था और इसी वजह से मैंने रन चेज करने का फैसला किया था।

आपको बता दें कि इस मुकाबे में दिल्ली कैपिटल्स की प्रमुख खिलाड़ी जेमिमा रॉड्रिग्स ने काफी धुआंधार पारी खेली। रॉड्रिग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 33 गेंद पर 8 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 69 रन बनाए। उनकी जबरदस्त बल्लेबाजी की वजह से ही दिल्ली की टीम 192 रनों का बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now