WPL 2024: जेमिमा रॉड्रिग्स की तूफानी पारी को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया, पूर्व खिलाड़ी ने कहा – ‘उन्होंने बल्ले से दिया करारा जवाब’

(Photo Courtesy: WPL Twitter)
(Photo Courtesy: WPL Twitter)

महिला की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) का आयोजन इस समय भारत में किया जा रहा है। इस लीग में हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस लीग में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच मुकाबला खेला गया। मैच में दिल्ली की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स (Jamimah Rodrigues) ने अपने बल्ले से तूफानी 69 रनों की नाबाद पारी खेली।, जिसके बाद इस बल्लेबाज की पूर्व भारतीय खिलाड़ी रीमा मल्होत्रा ने जमकर तारीफ की है।

जेमिमा रॉड्रिग्स की तारीफ करते हुए स्पोर्ट्स 18 पर चर्चा के दौरान रीमा मल्होत्रा ने कहा, ‘उनके स्ट्राइक रेट पर हमेशा सवालिया निशान लगा रहता था। हालांकि मैंने उन पर कभी शक नहीं किया क्योंकि मैंने उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलते हुए देखा है। खासतौर पर इस सीजन में वह शतक बनाकर आई हैं। उन्होंने यहां ऐसी कई पारियां खेली हैं। उन्होंने अपनी पारी से स्ट्राइक रेट पर सवाल खड़े करने वालों को करारा जवाब दिया है।'

रीमा ने जेमिमा की पारी को लेकर आगे बात करते हुए कहा, ‘उन्होंने इस मैच में जिस तरह की पारी खेली। पहली 10 गेंदों में उन्होंने केवल 9 रन बनाए थे। इसका मतलब था कि वह पिच और परिस्थितियों को पढ़ रही थीं। परिस्थितियों को पढ़ना भी एक कला है और वह एक कलाकार के रूप में उभरी।’

जेमिमा के बल्ले ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जमकर धमाका किया। उन्होंने 33 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 69 रनों की नाबाद तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी पारी की शुरुआत में वह थोड़ी धीमी नजर आईं। उन्होंने पहली 14 गेंदों में सिर्फ 13 रन बनाए थे। हालांकि इसके बाद उन्होंने अलग ही रौद्र रूप धारण किया और अंतिम 19 गेंदों पर 56 रन बना दिए। जेमिमा की पारी के दमपर ही दिल्ली ने 192 रन बनाए और मुंबई को 29 रनों से मात दी थी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now