WPL 2024: 'हमने जो ठाना, वो करके दिखाया', आरसीबी की जीत के बाद कप्‍तान स्‍मृति मंधाना ने किया बड़ा खुलासा

स्‍मृति मंधाना ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 50 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्‍के की मदद से 80 रन बनाए
स्‍मृति मंधाना ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ जबरदस्त पारी खेली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने सोमवार को विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के 11वें मैच में यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) को 23 रनों से हरा दिया। आरसीबी ने बेंगलुरु लेग का अंत जीत के साथ किया। एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 198 रन बनाए। जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 175 रन बना सकी।

आरसीबी की कप्‍तान स्‍मृति मंधाना को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्‍होंने 50 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्‍के की मदद से 80 रन बनाए। आरसीबी की जीत से खुश कप्‍तान और प्‍लेयर ऑफ द मैच स्‍मृति मंधाना ने कहा कि हमने जो ठाना, उसे करके दिखाया और इसकी बात एकदम अलग है।

मंधाना ने कहा, 'पिछले दो मैचों के बाद हम दबाव में थे। हमें यूपी के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करना था। टॉस गंवाने से कोई मदद नहीं मिली, लेकिन हमने ठाना था कि शुरुआत से इरादा जीत का रखना है।'

मंधाना ने आगे कहा, 'मेघना ने टॉप ऑर्डर में अहम पारी खेली और रिचा ने अच्‍छी तरह फिनिश किया। हमारे गेंदबाजों ने भी अच्‍छा प्रदर्शन किया। एलिसा हीली अच्‍छा खेल रही थीं, लेकिन हमने दमदार वापसी की।'

स्‍मृति मंधाना को पारी के दौरान एक जीवनदान मिला, जिसके बारे मे बातचीत करते हुए उन्‍होंने कहा, 'मैं जब 26 रन पर थी, तब थोड़ी भाग्‍यशाली रही, लेकिन इसे लेकर चलती हूं। हम बस जीतना चाहते थे। मेरा अभ्‍यास अच्‍छा रहा। घरेलू क्रिकेट खेलने से मदद मिली। बस परिस्थिति में खुद को ढाल रही हूं। भारतीय पिच पर ज्‍यादा खेलने से तैयारी अच्‍छी हो रही है। एक बार एहसास होने पर मुझे विश्‍वास महसूस होने लगा और अपने क्षेत्र चुनकर मैंने शॉट्स खेले।'

मंधाना ने एलिस पेरी के साथ साझेदारी पर कहा, 'हमारे बीच पहली अर्धशतकीय साझेदारी हुई। उन्‍होंने मुझे कई बार दो रन दौड़ाए, जो कि शानदार रहे। हमारे बीच सिर्फ इतनी बातचीत हुई कि छोटे साइड का उपयोग करना है और एक्‍लेस्‍टन के ओवर खत्‍म होने देने हैं। वो बातचीत काफी अहम थी। कई बार उन्‍होंने कहा कि मैं हिट करूंगी, तुम इंतजार करो और ऐसा ही मैंने भी किया। हमने कभी नहीं सोचा था कि हम मैच के बाहर हैं।'

आरसीबी की कप्‍तान ने कहा, 'हमे पता था कि 198 रन के लक्ष्‍य का पीछा करना कड़ा होगा। हमने अपनी चीजें सही ढंग से करने की रखी। स्‍टंप्‍स को निशाना बनाया और विभिन्‍न मौकों पर अलग-अलग गेंदबाजों ने दबाव से बाहर आकर हमें विकेट दिलाएं।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now