रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने शनिवार को विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के दूसरे मैच में यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) को रोमांचक अंदाज में 2 रन से हराया। स्मृति मंधाना (Smriti M) के नेतृत्व वाली आरसीबी ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 157 रन बनाए। जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम 7 विकेट खोकर 155 रन बना सकी।
आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने मैच जीतने पर खुशी व्यक्त की। मंधाना ने मैच के बाद कहा, 'बहुत अच्छा मैच रहा। पिछला मैच (मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स) भी करीबी था। उस मैच की तरह के समीकरण हमारे साथ भी आए। मैं कवर्स पर थी और बस प्रार्थना करने की कोशिश कर रही थी।'
स्मृति मंधाना ने अपने गेंदबाजों सोफी मॉलीन्यूक्स और शोभना आशा की जमकर तारीफ की। आरसीबी की कप्तान ने कहा, 'गेंदबाजों ने शानदार काम किया। मुझे सोफी पर काफी भरोसा था और जिस तरह उसने आखिरी ओवर किया, वो शानदार रहा। आशा ने जिस तरह वो पांच विकेट लिए, वो तो हमारे लिए गेम चेंजर साबित हुआ।'
शोभना आशा की तारीफ करते हुए मंधाना ने कहा, 'मैं जब भी मैदान में उसकी तरफ देखती हूं तो वो मुझसे ओवर करने का पूछती है। वो अनुभवी खिलाड़ी है और खुश है कि प्रतिभा का फल मिला।'
स्मृति मंधाना ने बताया कि उनकी टीम को मैच के लिहाज से पर्याप्त स्कोर कितना लगा था। मंधाना ने कहा, 'दूसरे टाइम-आउट में हमने सोचा कि 165 रन का स्कोर अच्छा होगा। रिचा और मेघना ने शानदार तरीके से बल्लेबाजी की, जिसे देखने में मजा आया।'
बता दें कि आरसीबी इस जीत के साथ ही डब्ल्यूपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। मुंबई इंडियंस दूसरे स्थान पर काबिज है। बाकी टीमों को अपना खाता खोलना बचा है।