WPL 2025 Mini Auction: IPL 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन जेद्दा में हुआ। दो दिवसीय इस मेगा इवेंट में खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगी और 182 खिलाड़ी मालामाल हुए। अब फैंस को एक बार फिर से ऑक्शन का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। इस बार महिला प्रीमियर लीग 2025 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन होगा, जो कि बेंगलुरु में होना है।
बता दें कि WPL के अब तक दो सफल सीजन खेले जा चुके हैं। इसमें पांच टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलती है। एक टीम के स्क्वाड में छह विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 18 प्लेयर शामिल हो सकती हैं। सभी टीमों की पर्स वैल्यू 15 करोड़ तय की गई थी। इसी महीने की शुरुआत में सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट सामने आई थी, कई टीमों ने अपने कोर ग्रुप को बरकरार रखा है।
WPL 2025 ऑक्शन की सामने आई तारीख
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, मिनी ऑक्शन का आयोजन 15 दिसंबर को बेंगलुरु में होगा। इस बार ऑक्शन में इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट, वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन, न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाज ली ताहुहु, भारतीय ऑलराउंडर स्नेह राणा, लेग स्पिनर पूनम यादव और बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति जैसी स्टार खिलाड़ी शामिल होंगी। इनके अलावा सभी फ्रेंचाइजी की नजर कुछ बेहतरीन युवा खिलाड़ियों पर भी दांव लगाने पर होगी।
मिनी ऑक्शन में सबसे गुजरात जायंट्स सबसे बड़ी पर्स वैल्यू के साथ उतरेगी। उसने 7 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। अब फ्रेंचाइजी की पर्स वैल्यू 4.4 करोड़ रूपये है। WPL 2023 की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स के पर्स में 2.5 करोड़ रूपये बचे हैं, जो कि बाकी सभी टीमों से कम है।
गत विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में भारत की उपकप्तान स्मृति मंधाना और न्यूजीलैंड की टी20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान सोफी डिवाइन जैसे बड़ी प्लेयर्स शामिल हैं। आरसीबी ने भी सात खिलाड़ियों को रिलीज किया है। इनमें नाइट भी शामिल हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण पिछले सीजन से नाम वापस ले लिया था। आरसीबी ऑक्शन 3.25 करोड़ रुपये की राशि के साथ उतरेगी। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के पर्स में अब 2.65 करोड़ रुपए बचे हुए हैं। वहीं, यूपी वॉरियर्स के पर्स में 3 करोड़ 90 लाख रूपये शेष हैं।