Mumbai Indians Beats Gujarat Giants : वुमेंस प्रीमियर लीग का 19वां मुकाबला मुंबई इंडियंस वुमेंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 179 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में गुजरात जायंट्स की टीम 170 रन ही बना सकी। इस तरह मुंबई इंडियंस ने अपने होम ग्राउंड में आते ही जबरदस्त जीत हासिल की।
गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत भले ही उतनी अच्छी नहीं रही। टीम को 5 रन के स्कोर पर ही अमेलिया केर के रूप में पहला झटका लग गया। हालांकि इसके बाद हीली मैथ्यूज और नताली सीवर ब्रन्ट ने काफी धुआंधार बैटिंग की। मैथ्यूज ने 22 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 27 रनों की पारी खेली। जबकि नताली सीवर ने 31 गेंद पर 38 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 33 गेंद पर 54 रनों की शानदार पारी खेली और अमनजोत कौर ने 15 गेंद पर 27 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
फूलमाली की जबरदस्त तूफानी पारी गई बेकार
टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स की टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही। सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी सिर्फ 7 ही रन बना पाईं। जबकि केशवी गौतम ने 10 रन बनाए। वहीं हरलीन देओल ने 17 गेंद पर 24 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन कप्तान एश्ले गार्डनर खाता तक नहीं खोल पाईं। मात्र 92 रन तक गुजरात ने अपने 6 विकेट गंवा दिए थे और ऐसा लग रहा था कि वो एकतरफा इस मुकाबले को हार जाएंगी। हालांकि निचले क्रम में बैटिंग करने आईं युवा बल्लेबाज भारती
फूलमाली ने अपनी धमाकेदार पारी से मैच को रोमांचक बना दिया। उन्होंने मात्र 25 गेंद पर 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 61 रनों की तूफानी पारी खेली। वुमेंस प्रीमियर लीग में उन्होंने संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज अर्धशतक लगाया। इसी वजह से गुजरात की टीम मैच में वापसी करने में कामयाब रही लेकिन आखिर में हार का सामना करना पड़ा।