DC vs MI Match Report: WPL 2025 का 13वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था। बेंगलुरु में हुए इस मैच में हरमनप्रीत कौर की टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित 20 ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 123 रन ही बना पाई थी। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने इस टारगेट को 14.3 ओवरों में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत की मदद से अब दिल्ली की टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है।
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने किया खराब प्रदर्शन
इस मुकाबले में दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो कि टीम के लिए बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नही रही। यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं और 35 के स्कोर पर दोनों के विकेट गिर गए थे। इसके बाद हरमनप्रीत कौर और नताली शीवर ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़े। शीवर 18 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, हरमन ने 16 गेंदों पर 22 रन बनाए। इन दोनों के विकेट गिरने के बाद, टीम की किसी और बल्लेबाज ने क्रीज पर टिक कर बल्लेबाजी नहीं की, जिसके चलते मुंबई इंडियंस पूरे ओवर खेलकर 9 विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना पाई। डीसी की ओर से जेस जोनासन और मिन्नू मनी ने कमाल की गेंदबाजी की, दोनों ने मिलकर 6 विकेट झटके।
मेग लैनिंग ने खेली कप्तानी पारी
डीसी को इस छोटे टारगेट को चेज करने में बिल्कुल भी मुश्किल नही हुई। शेफाली वर्मा और कप्तान मेग लैनिंग ने टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी निभाई। शेफाली 28 गेंदों पर 43 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, लैनिंग ने 49 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से नाबाद 60 रन बनाए। जेमिमा रॉड्रिग्स 10 रन पर नाबाद रहीं। इन पारियों की मदद से दिल्ली ने 15वें ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया। इस जीत की मदद से डीसी के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।