Ellyse Perry Broke Big Record : वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 का 9वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया। इस दौरान आरसीबी के लिए एक बार फिर एलिस पेरी ने शानदार बल्लेबाजी की और डेनी व्याट ने उनका अच्छा साथ दिया। इसी वजह से आरसीबी की टीम एक बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए हैं। अब यूपी को जीत के लिए काफी बड़ा स्कोर बनाना होगा।
यूपी वॉरियर्स की कप्तान दीप्ति शर्मा ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी की शुरुआत उतनी ज्यादा अच्छी नहीं रही। कप्तान और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गईं। विपक्षी कप्तान दीप्ति शर्मा ने ही बोल्ड करके उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। हालांकि इसके बाद डेनियल व्याट और एलिस पेरी के बीच जबरदस्त साझेदारी हुई।
एलिस पेरी और डेनियल व्याट के बीच हुई जबरदस्त साझेदारी
डेनियल व्याट और एलिस पेरी ने दूसरे विकेट के लिए 94 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। इन दोनों की साझेदारी की खास बात यह थी कि इन्होंने काफी तेजी से रन बनाए। डेनियल व्याट ने 41 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 57 रनों की जबरदस्त पारी खेली। वहीं एलिस पेरी ने भी एक और धुआंधार अर्धशतक लगाया। इस दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम उन्होंने कर लिया। उन्होंने अब वुमेंस प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर के मामले में मेग लैनिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। मेग लैनिंग और एलिस पेरी के 7-7 अर्धशतक टूर्नामेंट में हैं। जबकि दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं जिन्होंने अभी तक 6 अर्धशतक लगाए हैं।
एलिस पेरी ने कई बड़े रिकॉर्ड किए ध्वस्त
एलिस पेरी इसके अलावा अब वुमेंस प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने मेग लैनिंग का रिकॉर्ड तोड़ा है। एलिस पेरी ने अपने वुमेंस प्रीमियर लीग का सबसे बड़ा स्कोर भी इस मुकाबले में बनाया। उन्होंने इस मैच में 57 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 90 रनों की जबरदस्त पारी खेली।