Gujarat Giants Best Playing 11 : वुमेंस प्रीमियर लीग का आगाज शुक्रवार से होगा। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। आरसीबी की टीम काफी कड़ी टक्कर इस मुकाबले में गुजरात को दे सकती है। ऐसे में गुजरात की टीम भी अपनी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरना चाहेगी। उनके पास कई ऐसी खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर टीम को मैच जिताने की क्षमता रखती हैं। हम आपको बताते हैं कि आरसीबी के खिलाफ पहले मैच के लिए गुजरात की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
सलामी जोड़ी के तौर पर दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नजर आएंगी जो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं। बेथ मूनी और फोएबे लिचफील्ड टीम के लिए ओपन करेंगी और पावरप्ले में काफी अच्छी शुरुआत दिला सकती हैं। तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोलवार्ट खेलती हुई नजर आ सकती हैं। लौरा के पास भी वो हिटिंग पावर है और वो अकेले दम पर टीम को मैच जिताने की क्षमता रखती हैं।
इसके बाद मिडिल ऑर्डर में भारतीय ऑलराउंडर हरलीन देओल नजर आएंगी जो अपनी जबरदस्त फील्डिंग के लिए जानी जाती हैं। वेस्टइंडीज की डियांड्रा डॉटिन पांचवें नंबर पर खेलेंगी। उनका हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। टीम की कप्तान और बैटिंग ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर निचले क्रम में फिनिशर की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी सयाली सतघरे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगी। स्पिन गेंदबाज के तौर पर लेफ्ट ऑर्म स्पिनर तनुजा कंवर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। प्रक्षिका नायक भी लेग स्पिनर के तौर पर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकती हैं।
अगर गुजरात जायंट्स के तेज गेंदबाजों की बात करें तो मेघना सिंह और केशवी गौतम अपनी रफ्तार से आरसीबी के बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आ सकती हैं। इस तरह गुजरात की बेहतरीन प्लेइंग इलेवन बन जाती है। आपको बताते हैं टीम की पूरी प्लेइंग इलेवन
RCB के खिलाफ मैच के लिए गुजरात जायंट्स की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
बेथ मूनी, फोएबे लिचफील्ड, लौरा वोलवार्ट, हरलीन देओल, डियांड्रा डॉडिन, एश्ले गार्डनर (कप्तान), सयाली सतघरे, तनुजा कंवर, प्रक्षिका नायक, मेघना सिंह और केशवी गौतम।