MI vs GG Match Report: WPL 2025 का रोमांच अब खत्म होने को है। गुरुवार को टूर्नामेंट का एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच हुआ, जिसमें हरमनप्रीत कौर एन्ड कंपनी 47 रन से जीत हासिल करने में सफल रही। इस जीत की मदद से मुंबई इंडियंस ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए। जवाबी पारी में गुजरात की टीम 19.2 ओवरों में 166 रनों पर ढेर हो गई।
हरमनप्रीत कौर की टीम ने बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
मैच की शुरुआत में गुजरात जायंट्स की कप्तान एशले गार्डनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही। धाकड़ बल्लेबाज यास्तिका भाटिया सस्ते में निपट गईं। हालांकि, इसके बाद हेली मैथ्यूज और नेट साइवर-ब्रंट ने जिम्मेदारी संभाली और गुजरात के गेंदबजों की जमकर धुनाई की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 133 रनों की रिकॉर्ड पार्टनरशिप निभाई।
मैथ्यूज ने 50 गेंदों पर 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए। उनका विकेट काशवी गौतम ने चटकाया। दूसरी तरफ, साइवर-ब्रंट ने भी 77 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाए। अंतिम ओवरों में हरमनप्रीत ने आक्रामक रुख अपनाते हुए 12 गेंदों पर 36 रन बनाए। इस तरह मुंबई इंडियंस ने पूरे ओवर खेलने के बाद 4 विकेट खोकर 213 रन बनाए।
हेली मैथ्यूज ने गेंदबाजी में भी किया कमाल
200 रन से ऊपर के टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात जायंट्स की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। बेथ मूनी बड़े मैच में सिर्फ 6 रन का योगदान दे पाईं। उनके बाद हरलीन देओल का विकेट 34 के स्कोर पर गिरा। कप्तान एशले गार्डनर का बल्ला शांत रहा और वो 8 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। इसके बाद डेनियल गिब्सन और फोबे लिचफील्ड ने मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन ये पार्टनरशिप ज्यादा लम्बी नहीं चल पाई।
गिब्सन 34 रन बनाकर रन आउट हो गईं। लिचफील्ड के बल्ले से 31 रन निकले और भारती फुलमाली ने 30 रन बनाए। बाकी के बल्लेबाज सस्ते में निपट गए। इस तरह गुजरात की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 4 गेंद शेष रहते 166 रन पर ऑलआउट हो गई। मुंबई ने 47 रन से मैच जीत लिया और फाइनल में जगह पक्की की। मुंबई की ओर से मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए।