Mumbai Indians Big Win vs UP Warriorz : वुमेंस प्रीमियर लीग के 16वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 6 विकेट से बुरी तरह हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वारियर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस ने इस टारगेट को बेहद आसानी के साथ 18.3 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह यूपी वारियर्स को अपने होम ग्राउंड के पहले मुकाबले में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट में यह उनकी लगातार तीसरी हार है और अब उनके लिए प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो गई है। जबकि मुंबई इंडियंस ने इस जीत के बाद अंक तालिका में लंबी छलांग लगाई है। मुंबई की टीम अब दूसरे पायदान पर आ गई है।
मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला किया। उनका यह निर्णय पूरी तरह से सही साबित हुआ। हालांकि यूपी की शुरुआत काफी शानदार रही थी। ग्रेस हैरिस और जॉर्जिया वोल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 8 ओवरों में ही 74 रन जोड़ दिए थे। ग्रेस हैरिस ने 25 गेंद पर 28 रन बनाए, जबकि जॉर्जिया वोल ने 33 गेंद पर 12 चौके की मदद से 55 रनों की पारी खेली। हालांकि इसके बाद की बल्लेबाज कुछ खास कारनामा नहीं कर पाईं।
अमेलिया केर इस सीजन 5 विकेट लेने वाली बनीं पहली गेंदबाज
किरण नवगिरे बिना खाता खोले आउट हो गईं। इसके बाद कप्तान दीप्ति शर्मा ने 25 गेंद पर 27 रन जरूर बनाए लेकिन निचले क्रम की बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप हो गईं। मुंबई इंडियंस की तरफ से अमेलिया केर ने काफी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 38 रन देकर 5 विकेट लिए और इस सीजन पांच विकेट हॉल लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं।
टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिए हीली मैथ्यूज ने शानदार पारी खेली और मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा कर दिया। उन्होंने 46 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली। इसके अलावा नताली सीवर ब्रन्ट ने भी 23 गेंद पर 37 रन बनाए। जिसकी वजह से टीम ने बेहद आसानी के साथ टारगेट को हासिल कर लिया।