RCB Team Another Defeat : वुमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को एक और हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी की टीम को इस बार गुजरात जायंट्स से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 125 रन ही बना सकी। वुमेंस प्रीमियर लीग में आरसीबी का यह संयुक्त रूप से सबसे कम स्कोर है। इस टारगेट को गुजरात जायंट्स की टीम ने 16.3 ओवर में 4 विकेट खोकर बेहद आसानी के साथ हासिल कर लिया। इस तरह आरसीबी को तीसरी हार का सामना करना पड़ा।
स्मृति मंधाना एक और बार हुईं फ्लॉप
गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह निर्णय पूरी तरह से सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। कप्तान स्मृति मंधाना का फ्लॉप परफॉर्मेंस यहां पर भी जारी रहा। वो 20 गेंद पर सिर्फ 10 रन ही बना सकीं। डेनी व्याट महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। आरसीबी को बड़ा झटका तब लगा जब शानदार फॉर्म में चल रहीं एलिस पेरी इस मुकाबले में बिना खाता खोले ही आउट हो गईं।
मिडिल ऑर्डर में इसके बाद राघवी बिष्ट ने 19 गेंद पर 22 और कनिका आहुजा ने 28 गेंद पर 33 रन बनाकर पारी को संभाला। इसके अलावा जॉर्जिया वारेहम भी 20 रन बनाकर नाबाद रहीं। इसके बावजूद आरसीबी की टीम 125 के स्कोर तक ही पहुंच पाई।
कप्तान एश्ले गार्डनर ने खेली धुआंधार पारी
टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स ने भी 32 रन तक 2 विकेट गंवा दिए थे। सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी सिर्फ 17 रन ही बना सकीं। जबकि दयालन हेमलात 11 रन ही बना पाईं। हरलीन देओल भी 10 गेंद पर 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। हालांकि इसके बाद कप्तान एश्ले गार्डनर और फोएबे लिचफील्ड ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से मैच को एकतरफा कर दिया। एश्ले गार्डनर ने 31 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 58 रन बनाए और लिचफील्ड 21 गेंद पर 30 रन बनाकर नाबाद रहीं। इस तरह आरसीबी को अपने होम ग्राउंड में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा।