WPL 2026 set to start in January: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने महिला क्रिकेट के लिए एक नया फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम पेश किया है, जिसमें प्रमुख लीग और प्रतियोगिताओं के लिए अलग विंडो दी है। इसके साथ ही महिला वनडे चैंपियनशिप का भी विस्तार किया गया है। बता दें कि आईसीसी की तरफ से 2025 से 2029 तक के महिला क्रिकेट के लिए एफटीपी का ऐलान हुआ है। इस घोषणा में भारत की प्रमुख टी20 लीग WPL के अलावा दो अन्य बड़ी लीग के लिए अलग विंडो दी गई है। आईसीसी के इस फैसले से WPL की लोकप्रियता बढ़ेगी, क्योंकि अब इसमें और भी विदेशी खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगी।
आईसीसी महिला क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाना चाहती है और इसी वजह से फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम का ऐलान हुआ है। आईसीसी ने वनडे विश्व चैंपियनशिप में भी विस्तार करने का बड़ा फैसला लिया है। इसका प्रमुख उद्देश्य महिला क्रिकेट को आगे ले जाने का है। साल 2026 में होने वाले विमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन के लिए जनवरी-फरवरी की विंडो मिली है। इन दो महीनों के दौरान कोई भी दूसरी टी20 लीग नहीं खेली जाएगी। इसके विमेंस बिग बैश लीग नवंबर महीने की विंडो मिली है। वहीं विमेंस द हंड्रेड टूर्नामेंट को अगस्त महीने की विंडो दी गई है।
2025 से 2029 के बीच हर साल होगा आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन
आईसीसी के इस प्रोग्राम के तहत अगले चार सालों में महिला क्रिकेट में 44 वनडे सीरीज का आयोजन होगा। इस साइकल में हर साल एक आईसीसी टूर्नामेंट करवाया जाना है। यह पूरा प्रोग्राम 2029 में होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप को लेकर बनाया गया है, जिसमें 11 टीम हिस्सा लेंगी। अगले चार साल में हर टीम अपने घर पर चार और विदेशी सरजमीं पर चार वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इस तरह कुल 44 सीरीज खेली जाएंगी।
2025 से 2029 के बीच महिला क्रिकेट में 400 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले होने की उम्मीद है।आईसीसी के इस प्रोग्राम की शुरुआत 2025 में होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप के बाद शुरू होगा। इसके बाद 2026 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इसी बीच 2027 में पहली बार महिला क्रिकेट में भी चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी। 2028 में फिर से टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा और फिर 2029 में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा।