RCB में हुई इंग्लिश ओपनर की एंट्री, T20I में दर्ज हैं दो शतक; आगामी सीजन में दिखेगा जलवा 

WPL 2024 का खिताब RCB ने जीता था (Photo Credit: wplt20.com)
WPL 2024 का खिताब RCB ने जीता था (Photo Credit: wplt20.com)

Danni Wyatt-Hodge traded to RCB from UP Warriorz: भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की चर्चा चालू है, क्योंकि खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जमा करने की डेडलाइन (31 अक्टूबर) में अब कुछ ही घंटों का समय रह गया है। सभी के मन में यह जानने की इच्छा है कि किन खिलाड़ियों को रिटेन किया जाएगा और किनका पत्ता कटेगा। इस बीच विमेंस प्रीमियर लीग की भी हलचल शुरू हो गई है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ट्रेड के माध्यम से इंग्लैंड की स्टार ओपनर डैनी वायट को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। वायट ने अभी तक लीग में डेब्यू नहीं किया है लेकिन वह टी20 की एक माहिर बल्लेबाज मानी जाती हैं।

Ad

RCB का हिस्सा बनीं डैनी वायट

महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत 2023 में हुई थी और उस सीजन इंग्लैंड की डैनी वायट को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। इसके बाद, उन्होंने काफी निराशा भी जताई थी, क्योंकि अन्य लीग में उनकी डिमांड काफी ज्यादा रहती है। हालांकि, 2024 के सीजन से पहले हुए मिनी ऑक्शन में यूपी वॉरियर्ज ने उन पर भरोसा जताया और 30 लाख रूपए की कीमत में अपने साथ जोड़ा। हालांकि, इस खिलाड़ी को पूरे सीजन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला और अब यूपी की टीम ने उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को ट्रेड कर दिया है। आरसीबी ने वायट को उनकी मौजूदा फीस में ही अपने साथ शामिल किया है।

Ad

WPL की तरफ से जारी मीडिया रिलीज में डैनी वायट के आरसीबी में ट्रेड होने की आधिकारिक घोषणा हुई। मीडिया रिलीज में बताया गया कि इंग्लैंड की आक्रामक बल्लेबाज डैनी वायट यूपी वॉरियर्ज के सफल ट्रेड के बाद आगामी टाटा महिला प्रीमियर लीग 2025 सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं। मूल रूप से उन्हें 30 लाख रूपए में ऑक्शन में खरीदा गया था और इसी कीमत में वह आरसीबी में शामिल होंगी।

डैनी वायट के T20I इंटरनेशनल करियर पर एक नजर

दाएं हाथ की इस टॉप ऑर्डर की बल्लेबाज के पास टी20 इंटरनेशनल का काफी अनुभव है और वह इंग्लैंड के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली खिलाड़ी हैं। वायट के नाम 164 मैच दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 16 अर्धशतक की मदद से 2979 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी में भी 46 विकेट झटके हैं। ऐसे में आरसीबी को वायट के अनुभव का फायदा निश्चित रूप से मिलेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications