WPL Auction 2025 Live Telecast Details : आईपीएल का मेगा ऑक्शन खत्म होने के बाद अब इस लीग की तर्ज पर खेले जाने वाले महिला प्रीमियर लीग के तीसरे एडिशन के लिए मिनी ऑक्शन की बारी आ गई है। इस वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 के लिए 15 दिसंबर को मिनी ऑक्शन होने जा रहा है। जिसमें देश विदेश की कुछ खिलाड़ी शामिल हैं।
महिला प्रीमियर लीग का मिनी ऑक्शन ज्यादा देर नहीं चलने वाला है। क्योंकि इसमें बहुत ही कम स्लॉट खाली है, ऐसे में ये ऑक्शन कुछ ही घंटों में खत्म हो जाएगा। इस नीलामी के लिए सेट पूरी तरह से सज चुका है और अब बस वहां पर खिलाड़ियों के नामों पर बोली लगने का इंतजार है।
तो चलिए आपको इस आर्टिकल में वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन को लेकर बताते हैं कितने स्लॉट खाली हैं, टीमों के पास कितना पैसा बचा है और ये कब और कहां कितने बजे होने जा रहा है। साथ ही जानें आप इस ऑक्शन को कहां देख पाएंगे।
कब और कहां होगा मिनी ऑक्शन?
महिला प्रीमियर लीग का मिनी ऑक्शन 15 दिसंबर को आयोजित होने जा रहा है। ये ऑक्शन बेंगलुरू में होगा और भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू हो जाएगा।
WPL मिनी ऑक्शन में कितने स्लॉट हैं खाली?
वूमेंस प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन 2025 की बात करें तो इसमें सिर्फ 19 स्लॉट खाली हैं। इस लीग में शामिल 5 टीमें मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, गुजरात जॉयंट्स और यूपी वॉरियर्स की फ्रेंचाइजी इन खिलाड़ियों पर बोली लगाने के लिए उतरेंगी।
कितने प्लेयर्स का हुआ है रजिस्ट्रेशन?
अगर इस लीग के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन के रजिस्ट्रेशन की बात करें तो कुल 400 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 120 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। जिसमें 91 भारतीय और 29 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।
किस टीम के पास है कितना शेष पर्स?
इसमें उतरने वाली टीमों के पर्स पर गौर करें तो सबसे ज्यादा पर्स गुजरात जॉयंट्स की टीम के पास बचा है। उनके पास 4.4 करोड़ रूपये बचे हैं, इसके अलावा यूपी वॉरियर्स के पास 3.9 करोड़ रूपये, आरसीबी के पास 3.25 करोड़ रूपये, मुंबई इंडियंस के पास 2.65 करोड़ और दिल्ली कैपिटल्स के पास 2.5 करोड़ रूपये का पर्स बचा है।
मिनी ऑक्शन के लिए प्राइस ब्रैकेट- इसमें 4 स्लैब हैं, जिसमें 10 लाख, 20 लाख, 30 लाख और 50 लाख रूपये की बेस प्राइस है।
सबसे यंग और सबसे उम्रदराज प्लेयर- लौरा हैरिस (34 साल), अंशु नागर (13 साल)
एसोसिएट देश की खिलाड़ी - सारा ब्राइस (स्कॉटलैंड), तीर्था सतीश और समायरा धरनीधरका (दोनों यूएई से)
WPL ऑक्शन को लाइव कहां देखें?
महिला प्रीमियर लीग के इस मिनी ऑक्शन को रविवार दोपहर 3 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा पर आप देख सकते हैं।