Senior Women’s One Day Trophy: भारतीय क्रिकेट में इस वक्त एक तरफ पुरुष क्रिकेट के वनडे टूर्नामेंट का रोमांच शुरू हो चुका है, तो दूसरी तरफ महिला वनडे टूर्नामेंट का रोमांच अपने आखिरी दौर में पहुंच रहा है। जहां मंगलवार को एक हाई वॉल्टेज रोमांचक मैच में मुंबई ने सुपर ओवर में दिल्ली को मात देकर सेमीफाइनल का टिकट कंफर्म कर लिया है।
भारतीय सीनियर महिला क्रिकेट के वनडे ट्रॉफी में जबरदस्त रोमांच छाया हुआ है। जिसमें महिला प्रीमियर लीग के पिछले ही दिनों हुए ऑक्शन में सबसे महंगी बिकने वाली सिमरन शेख ने कमाल कर दिखाया है। मुंबई के लिए खेलते हुए सिमरन ने सुपर ओवर में 2 चौके और 2 छक्के लगाकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाकर सनसनी मचा दी है।
WPL ऑक्शन में सबसे महंगी खिलाड़ी सिमरन शेख का कमाल
मुंबई की सिमरन शेख को महिला प्रीमियर लीग के तीसरे एडिशन के लिए हुए मिनी ऑक्शन में गुजरात जायंट्स की फ्रेंचाइजी ने 1.90 करोड़ रूपये में खरीदा था। इसके बाद सिमरन ने अपनी घरेलू टीम मुंबई के लिए मैजिक कर दिखाया। जहां राजकोट में मुंबई और दिल्ली की महिला टीम के बीच खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में सुपर ओवर में सिमरन ने अपनी हिटिंग से दिल्ली को पटखनी देने में खास योगदान दिया।
सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी के सुपर ओवर में जड़े 2 चौके और 2 छक्के
इस मैच में मुंबई ने पहले खेलते हुए वृषाली भगत के शानदार शतक (124 गेंद में 134 रन) की मदद से 7 विकेट पर 321 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद दिल्ली ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और आयुषी सोनी के नाबाद 97 रनों की पारी के साथ ही लक्ष्मी यादव 92 रन की पारी के साथ चौथे विकेट के लिए 158 रन की साझेदारी कर मुंबई को कड़ी टक्कर दी। आखिरी ओवर में दिल्ली जीत के लिए जरूरी 7 रन नहीं बना सकी और मैच टाई हो गया।
इस क्वार्टर फाइनल मैच के टाई होने के बाद सुपर ओवर खेला गया जहां दिल्ली की टीम ने पहले खेलते हुए 17 रन बना डाले। इसके बाद मुंबई को सुपर ओवर में जीत के लिए 18 रन का लक्ष्य मिला। जिसके बाद मुंबई की कप्तान हुमैरा काजी ने पहली गेंद पर सिंगल लिया। इसके बाद सिमरन शेख की स्ट्राइक आयी तो उन्होंने लगातार 2 चौके लगाए इसके बाद अगली गेंद पर डबल रन लिया। वहीं अगली 2 गेंद में 2 छक्के लगाकर मैच को ही फिनिश कर अपनी टीम के लिए जीत की नायिका साबित हुई।