WPL ऑक्शन में भारत की दो प्रमुख खिलाड़ियों को खरीदने में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने खरीदने में कामयाबी हासिल की। आरसीबी ने ऑक्शन में सबसे पहले खिलाड़ी को खरीदा और उन्होंने भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना को सबसे महंगी खिलाड़ी बनाते हुए अपने साथ जोड़ा। वहीं तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर भी इसी टीम का हिस्सा बनीं। स्मृति मंधाना के साथ खेलने को लेकर रेणुका ने ख़ुशी जाहिर की।
स्मृति मंधाना का बेस प्राइस 50 लाख था और उनका नाम सबसे पहले ऑक्शन में आया। भारतीय ओपनर के लिए सबसे पहले मुंबई इंडियंस ने बोली लगाई और उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी हिस्सा लिया। इन दोनों टीमों के बीच लम्बी जद्दोजहद चली और अंत में आरसीबी ने बाजी मारी और 3 करोड़ 40 लाख में अपनी टीम में शामिल कर लिया। वहीं, अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर रेणुका सिंह आगामी WPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलती नजर आएँगी। रेणुका का बेस प्राइस 50 लाख था और इनके लिए दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच होड़ देखने को मिली और अंत में आरसीबी ने ही 1 करोड़ 50 लाख में खरीदा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जियो सिनेमाज से बात करते हुए, रेणुका ने कहा कि वह आरसीबी में शामिल होने के लिए वास्तव में खुश हैं, उन्होंने कहा कि पूरी टीम एक साथ बैठकर ऑक्शन देख रही थी। उन्होंने कहा,
मैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़कर बहुत खुश हूं। यह वास्तव में मजेदार था क्योंकि हम सभी एक साथ बैठे थे और ऑक्शन देख रहे थे।
स्मृति मंधाना की टीम में शामिल होने पर रेणुका ने जताई ख़ुशी
उन्होंने कहा कि मंधाना के साथ एक ही टीम में होना वास्तव में अच्छा है क्योंकि वे पिछले कुछ समय से एक साथ खेल रही हैं। रेणुका ने कहा,
स्मृति मंधाना के साथ एक ही टीम में होना भी वास्तव में अच्छा है, क्योंकि हम एक साथ खेलते हैं और उनके साथ खेलना वास्तव में मजेदार है। हम आरसीबी को जिताने की कोशिश करेंगे। कृपया आरसीबी का समर्थन करते रहें।