WPL rul e change after LED-bail glitch: आईपीएल 2025 का शेड्यूल रविवार को जारी कर दिया गया है। लेकिन इन दिनों भारत में टी20 लीग का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। जहां दूसरी तरफ महिला प्रीमियर लीग के तीसरे एडिशन का रोमांच छाया हुआ है। महिला प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 14 फरवरी को ही हुआ है। लेकिन इसके अगले ही दिन एक विवाद ने बड़ा बखेड़ा खड़ा कर दिया।
WPL 2025 के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आमना-सामना हुआ था। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक जीत हासिल की थी। लेकिन आखिरी गेंद पर निकले परिणाम को लेकर जो घटना घटी उसे लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। अंतिम गेंद पर रन आउट मामले को लेकर खड़े हुए विवाद के बाद अब डब्ल्यूपीएल कमेटी ने आगे के लिए इस तरह से रनआउट से जुड़े फैसले को लेकर नियम में परिवर्तन कर दिया है।
बेल्स के स्टंप से पूरी तरह से हटने पर दिया जाएगा रन आउट
इस मैच में रनआउट से जुड़े विवाद के बाद WPL कमेटी ने आगे विवाद ना हो इस बात का ध्यान रखते हुए नियम में बदलाव किया है। जहां अब स्टंप से बेल्स पूरी तरह से हटने पर ही रन आउट दिया जाएगा। इससे पहले ये नियम LED स्टंप की बेल्स की लाइट जलने पर ही आउट और नॉट आउट का फैसला दिया जाता था। लेकिन अब इस नियम में बदलाव किया है। WPL ने इस बदले हुए नियम को लेकर इस लीग में खेल रही सभी टीमों को सूचित कर दिया है।
ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार महिला प्रीमियर लीग में जो LED स्टंप यूज हो रहे हैं, उसमें बेल्स की हल्की सी हरकत पर भी लाइट ब्लिंक करने लग जाती है, चाहे स्टंप से बेल हटा हो या नहीं। ऐसे में इसी बात को देखते हुए नियम में बदलाव कर तय किया गया है कि अब बेल्स स्टंप से पूरी तरह से हटने पर ही फैसला दिया जाएगा।
LED स्टंप के बेल्स की वजह से WPL 2025 में स्टंप पर बेल्स के ना हटने के बावजूद लाइट ब्लिंक होने लगती है। इससे थर्ड अंपायर को काफी दिक्कत होती है, जिसके बाद ही अब ये बड़ा फैसला लिया गया है, जिससे आने वाले मैचों में विवाद से बचा जा सके।