वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन का आगाज हो गया है और इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर जहीर खान (Zaheer Khan) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वुमेंस प्रीमियर लीग में खेलने से भारतीय टीम को काफी फायदा होगा। उनके मुताबिक अब भारतीय महिला टीम फाइनल मुकाबले की बाधा को भी पार करेगी। अभी तक इंडियन टीम को फाइनल में जाकर हार का सामना करना पड़ता था लेकिन अब टीम इतना सक्षम हो जाएगी कि वो फाइनल की चुनौती से भी पार पा सकती है।
WPL के पहले सीजन की शुरुआत हो गई है। इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने एक बड़ी और जबरदस्त जीत हासिल की। मुंबई में वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए ऑक्शन का आयोजन हुआ था। ऑक्शन में सभी टीमों ने कुल मिलाकर 59 करोड़ 50 लाख की धनराशि खर्च की थी। इस ऑक्शन में कुल 87 खिलाड़ियों की किस्मत खुली, जिन्हें ऑक्शन टेबल में बैठी टीमों ने अपने साथ जोड़ा। इन 87 में से 30 खिलाड़ी विदेशी रहीं, जो इस लीग में अपना जलवा दिखाएंगी।
वुमेंस आईपीएल से होगा भारतीय टीम को फायदा - जहीर खान
जहीर खान के मुताबिक वुमेंस आईपीएल में दुनिया भर की दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने की वजह से भारतीय क्रिकेटर्स को काफी एक्सपोजर मिलेगा। उन्होंने स्पोर्ट्स 18 पर बातचीत के दौरान कहा,
प्लेयर्स को यहां पर जो एक्सपोजर मिलेगा उसकी वजह से वो इंटरनेशनल क्रिकेट में और बेहतर प्रदर्शन करेंगी। इस लीग का असर कुछ सालों में इंटरनेशनल लेवल पर भी देखने को मिलेगा। भारतीय महिला टीम ने इंटरनेशनल लेवल पर निरंतरता के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है। बस केवल वो आखिर में आकर वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट्स में फंस जाती है। अब आप उस चुनौती को भी पार कर सकते हैं। आपने अंडर-19 लेवल पर ये किया और वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती। सीनियर टीम भी आने वाले सालों में ऐसा कर सकती है। वुमेंस प्रीमियर लीग से उन्हें काफी फायदा होगा।