इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरूआत से पहले भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। खबरों के मुताबिक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा, स्टैंडबाई ओपनर अभिमन्यु ईस्वरन और गेंदबाजी कोच भरत अरुण डरहम के लिए रवाना हो गए हैं और जल्द ही टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे।
स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत में टीम इंडिया से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इन तीनों ने अपना क्वांरटीन पूरा कर लिया है और अब ये टीम के साथ जुड़ जाएंगे। हालांकि थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट दयानंद गरानी अभी भी क्वांरटीन में हैं। ऋद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईस्वरन और भरत अरुण टीम के दिग्गज बल्लेबाज ऋषभ पंत और दयानंद गरानी के संपर्क में आए थे जिन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। यही वजह है कि एहतियात के तौर पर इन तीन लोगों को भी क्वांरटीन होना पड़ा।
ऋषभ पंत पहले ही भारतीय टीम के साथ जुड़ गए थे
ऋषभ पंत की अगर बात करें तो वो टीम के साथ जु़ड़ गए हैं। उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद वो टीम के साथ जुड़ गए हैं। ऋषभ पंत भारतीय टीम के ब्रेक के दौरान कोरोना वायरस की चपेट में आए थे और लंदन में अपने एक दोस्त के घर में आइसोलेशन में थे। उनमें संक्रमण नहीं थे और अब वो ठीक हो चुके हैं। ब्रेक के दौरान पंत ने वेंबले स्टेडियम में यूरो कप 2020 का फुटबॉल मैच देखा था। इसके अलावा वो दो दिन डेंटिस्ट के पास भी गए थे।
वहीं दयानंद गरानी ने बताया कि उन्हें 14 जुलाई को कोरोना हो गया था और तीन अन्य लोगों के साथ वो लंदन के टीम होटल में क्वांरटीन में थे। स्पोर्ट्सकीड़ा को मिली जानकारी के मुताबिक वो अभी भी क्वांरटीन में हैं। हालांकि ऐसा क्यों है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
साहा, ईस्वरन और भरत अरुण का आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ। इसके अलावा उनका फुल कार्डियो चेकअप भी कराया गया। हर एक जांच के बाद ही उनको दोबारा टीम से जुड़ने की इजाजत दी गई है।
इन दोनों खिलाड़ियों का टीम से जुड़ना टीम इंडिया के काफी राहत की खबर है। क्योंकि टीम के तीन खिलाड़ी पहले ही इंजरी का शिकार हो चुके हैं। बीसीसीआई जल्द ही रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर सकता है।