दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जब वो आईपीएल (IPL) में अनसोल्ड हो गए थे और किसी भी टीम ने उनके ऊपर भरोसा नहीं जताया था तो फिर हार्दिक पांड्या ने उन्हें सपोर्ट किया और ओपन करने के लिए कहा।
ऋद्धिमान साहा की अगर बात करें तो आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की तरफ से ओपन करते हुए उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने 300 से ज्यादा रन बनाए जिसमें तीन अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। ऋद्धिमान साहा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 68, मुंबई इंडियंस के खिलाफ 55 और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 67 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। उनका योगदान काफी अहम रहा।
केवल हार्दिक पांड्या ने मेरे ऊपर भरोसा जताया - ऋद्धिमान साहा
गुजरात टाइटंस की टीम ने आईपीएल 2022 के ऑक्शन के दौरान साहा को 1.9 करोड़ की रकम में खरीदा था और उन्होंने फ्रेंचाइजी के फैसले को सही भी साबित किया। वो कोच और कप्तान के भरोसे पर खरा उतरे।
बंगाली डेली आनंदबजार पत्रिका से बातचीत में ऋद्धिमान साहा ने कहा "हार्दिक पांड्या ने उन सभी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया जो अलग-अलग फ्रेंचाइजी से रिलीज किए गए थे। जिन खिलाड़ियों पर किसी ने विश्वास नहीं किया उन पर हार्दिक पांड्या ने किया। मैं पहले दिन ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड रहा था और शुरू में मौके नहीं मिल रहे थे। इसके बाद हार्दिक ने मुझसे आकर कहा कि मुझे ओपनर की जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्होंने मुझे खुद को साबित करने का मौका दिया। मैं उनके योगदान को नहीं भूल सकता हूं। उनके भरोसे पर खरा उतरने की मैंने पूरी कोशिश की। यहां तक कि टीम में हर किसी ने अपना-अपना काम किया। एक चैंपियन टीम बनने के लिए आपको इसकी ही जरूरत होती है।"