भारतीय बल्लेबाज ने रिटायरमेंट को लेकर लिखा भावुक नोट, ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी ने भी दी बड़ी प्रतिक्रिया

Photo Credit: X@RishabhPant17 and X@MdShami11
Photo Credit: X@RishabhPant17 and X@MdShami11

Wriddhiman Saha Share Post After Retirement: भारत के पूर्व खिलाड़ी ऋद्धिमान साहा ने शनिवार 1 फरवरी को रणजी ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी ग्रुप-स्टेज मैच खेलने के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। संन्यास के बाद, साहा ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने परिवार, बीसीसीआई और उन कर्मचारियों को धन्यवाद दिया जिन्होंने वर्षों तक उनकी मदद की।

इस नोट में साहा ने लिखा कि उनकी 28 साल की जर्नी काफी अच्छी रही। उनके लिए अपने देश, राज्य, जिले, क्लब, विश्वविद्यालय, कॉलेज और स्कूल का प्रतिनिधित्व करना जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है। इसी के साथ उन्होंने लाइफ में नए अध्याय को शुरू करने की खुशी भी व्यक्त की कहा कि वो अब उन पलों को परिवार के साथ जी पाएंगे, जो क्रिकेट से जुड़े रहने की वजह से मिस हो गए थे।

इसी के साथ साहा ने इस शानदार सफर में उनका साथ देने वाले हर व्यक्ति को खासतौर पर धन्यवाद कहा। पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने उन फ्रेंचाइजी का भी आभार व्यक्त किया, जिनके लिए उन्होंने आईपीएल में खेला है।

मोहम्मद शमी ने साहा को अगले अध्याय के ली दी शुभकामनाएं

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने साहा के साथ काफी क्रिकेट खेला। ऐसे में शमी ने रिटायरमेंट पर साहा को बधाई देने के लिए खास ट्वीट किया और लिखा,

आज हम भारतीय क्रिकेट के एक सच्चे दिग्गज, रिद्धिमान साहा को विदाई दे रहे हैं। उनकी शानदार विकेटकीपिंग और मैदान के अंदर और बाहर अनगिनत यादगार पलों ने एक अमिट छाप छोड़ी है। रणजी ट्रॉफी से लेकर राष्ट्रीय टीम तक, उनके समर्पण और जुनून ने हम सभी को प्रेरित किया है। रिद्धिमान, आपको आपके अगले अध्याय के लिए शुभकामनाएं। आपकी विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।

वहीं ऋषभ पंत ने अपने ट्वीट में लिखा,

एक साथी कीपर के रूप में, मैंने हमेशा आपके कौशल और टैलेंट को सराहा है। आपके अगले अध्याय में आपको सफलता और खुशी की शुभकामनाएं ऋद्धिमान साहा भैया।

गौरतलब हो कि साहा ने भारत के लिए 40 खेले, जिसमें उन्होंने 1353 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 6 अर्धशतकीय पारियां निकली। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 142 मुकाबले खेले और 14 शतकों की बदौलत 7169 रन बनाए। इसके अलावा साहा ने आईपीएल में 171 मैचों में 2934 रन बनाए।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications