भारतीय खिलाड़ी ने लिया संन्यास, आखिरी मैच में नहीं खुला खाता; टीम ने दर्ज की जबरदस्त जीत

Australia v India: 3rd Test: Day 3 - Source: Getty
भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

Wriddhiman Saha Last Match : भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने क्रिकेट के सभी फॉर्म्स से संन्यास ले लिया है। ऋद्धिमान साहा ने पिछले साल ही यह ऐलान कर दिया था कि वो इस रणजी ट्रॉफी सीजन के बाद संन्यास ले लेंगे और उन्होंने ऐसा ही किया। बंगाल और पंजाब के बीच खेला गया मुकाबला उनके करियर का आखिरी मैच साबित हुआ। हालांकि अपने आखिरी मुकाबले में ऋद्धिमान साहा खाता तक नहीं खोल पाए लेकिन उनकी टीम ने जरूर जबरदस्त जीत दर्ज की।

Ad

ऋद्धिमान साहा आखिरी मैच में नहीं खोल पाए खाता

इससे पहले शुक्रवार को ऋद्धिमान साहा को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया था। बंगाल और पंजाब के खिलाड़ियों ने मिलकर उनके सम्मान में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया था। बंगाल ने पंजाब के खिलाफ कोलकाता के इडेन गार्डेन में खेले गए मुकाबले को एक पारी और 13 रन से जीता और ऋद्धिमान साहा को जबरदस्त अंदाज में विदाई दी। हालांकि साहा एक भी रन इस मैच में नहीं बना पाए। अगर वो बड़ी पारी खेलकर विदाई लेते तो यह फिर और भी शानदार होता।

रिद्धिमान साहा ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2010 में की थी लेकिन उन्हें शुरूआती सालों में बेहद कम मौके मिले। इसके बाद, जब एमएस धोनी ने टेस्ट से संन्यास ले लिया, तब साहा को पहली पसंद के विकेटकीपर के रूप में मौके मिले। हालांकि, फिर ऋषभ पंत का आगमन हो गया और उन्होंने कुछ ही समय में अपनी जगह टेस्ट टीम में पक्की कर ली और फिर साहा की 2021 में टीम इंडिया से विदाई हो गई।

Ad

साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले थे

साहा ने अपने करियर में भारत के लिए 40 टेस्ट और 9 वनडे खेले। इस दौरान टेस्ट में 1353 और वनडे में 41 रन बनाए। साहा के नाम टेस्ट में 3 शतक और 16 अर्धशतक भी दर्ज हैं। जबकि फर्स्ट क्लास करियर की अगर बात करें तो साहा ने कुल 141 मैच खेले और इस दौरान 7169 रन बनाए। उन्होंने 14 शतक अपने प्रथम श्रेणी करियर में लगाए। साहा ने इसके अलावा आईपीएल में भी 170 मैच खेले थे। हालांकि अब वो आईपीएल में भी नजर नहीं आएंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications