IPL 2020: रिद्धिमान साहा ने अपनी धाकड़ पारी को लेकर दी प्रतिक्रिया

रिद्धिमान साहा
रिद्धिमान साहा

बीते मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ सनराइज़र्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को टीम में शामिल किया गया जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 45 गेंदों में 87 रनों की आक्रामक पारी खेली जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

रिद्धिमान साहा ने मैच के बाद अपनी बल्लेबाजी पर बात की है। आपको बता दें रिद्धिमान साहा का यह इस आईपीएल सीजन में सिर्फ दूसरा ही मैच है।

रिद्धिमान साहा का बयान

मैच के बाद प्रेजेंटेशन में अपनी पारी के बारे में बात करते हुए रिद्धिमान साहा ने कहा "मुझे इस साल दूसरी बार खेलने का मौका मिला और टीम के लिए मैंने जोखिम उठाया और यह काम किया। शुरुआत में गेंद थोड़ा रुक कर आ रहा था। जब वॉर्नर जैसा बल्लेबाज दूसरे छोर पर होते हैं तो आपके लिए खेलना आसान हो जाता है। पावरप्ले के दौरान मैं अपने स्वाभाविक क्रिकेटिंग शॉट्स खेल रहा था।"

रिद्धिमान साहा
रिद्धिमान साहा

हाल ही में बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया, जिसमें रिद्धिमान साहा टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं। इस संदर्भ में उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि मुझे ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट के लिए चुना गया। हम सनराइजर्स के लिए आखिरी दो मैच जीतने की उम्मीद कर रहे हैं और अब हमारा यही लक्ष्य है।"

बल्लेबाजी के बाद रिद्धिमान साहा को कमर की चोट से जूझते हुए देखा गया जिसके बाद वह विकेटकीपिंग करने नहीं आए। श्रीवत्स गोस्वामी ने मैच में कीपिंग की। हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने उम्मीद जताई कि साहा की चोट गंभीर नहीं है। डेविड वॉर्नर ने चोट को लेकर कहा, "दुर्भाग्य से उसके ग्रोइन में चोट है लेकिन उम्मीद करते है यह ज्यादा गंभीर नहीं है।"

गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर की अगुवाई में सनराइज़र्स हैदराबाद ने अब तक 5 मैच जीत लिए हैं और अंक तालिका में इस समय छठे स्थान पर है।

Quick Links