Wriddhiman Saha set to retire after current Ranji season: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज क्लीन स्वीप से गंवाने के बाद टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास की मांग उठ रही है। इस बीच भारतीय टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। 40 वर्षीय साहा ने पुष्टि कर दी है कि मौजूदा रणजी सीजन के बाद वह सभी फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे। साहा को काफी समय से भारत की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला और उनकी वापसी की उम्मीद भी नहीं थी।
रिद्धिमान साहा ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2010 में की थी लेकिन उन्हें शुरूआती सालों में बेहद कम मौके मिले। इसके बाद, जब एमएस धोनी ने टेस्ट से संन्यास ले लिया, तब साहा को पहली पसंद के विकेटकीपर के रूप में मौके मिले। हालांकि, फिर ऋषभ पंत का आगमन हो गया और उन्होंने कुछ ही समय में अपनी जगह टेस्ट टीम में पक्की कर ली और फिर साहा की 2021 में टीम इंडिया से विदाई हो गई।
सोशल मीडिया पर किया ऐलान
बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे रिद्धिमान साहा ने रविवार की रात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी कि वह मौजूदा रणजी सीजन के बाद रिटायर हो जाएंगे। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,
"क्रिकेट में एक अच्छी यात्रा के बाद, यह सीजन मेरा आखिरी होगा। मैं एक आखिरी बार बंगाल का प्रतिनिधित्व करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं, संन्यास लेने से पहले केवल रणजी ट्रॉफी में खेल रहा। आइए इस सीज़न को यादगार बनाएं!"
रिद्धिमान साहा ने अपना आखिरी मुकाबला भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेला था। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 40 टेस्ट और 9 वनडे खेले। इस दौरान टेस्ट में 1353 और वनडे में 41 रन बनाए। साहा के नाम टेस्ट में 3 शतक और 16 अर्धशतक भी दर्ज हैं। वहीं फर्स्ट क्लास करियर में 138 मैचों में 14 शतक और 43 अर्धशतक की मदद से 7013 रन बनाए हैं।
आईपीएल से भी बनाया संन्यास का मन
स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के अनुसार, रिद्धिमान साहा के अगले साल के आईपीएल में भाग लेने की संभावना नहीं है क्योंकि उन्होंने इस महीने के अंत में होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर नहीं किया है। हालांकि उन्होंने सार्वजनिक रूप से इस चीज को लेकर बात नहीं की है लेकिन सूत्रों का से मिली जानकारी के अनुसार ऑक्शन से ठीक पहले इस बारे में एक आधिकारिक बयान जारी किया जा सकता है।
साहा को गुजरात टाइटंस ने रिटेन नहीं किया जिसका वह पिछले तीन साल से प्रतिनिधित्व कर रहे थे। साहा उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने 2008 में आईपीएल में डेब्यू के बाद से हर सीजन में हिस्सा लिया है। उन्होंने पांच फ्रेंचाइजी - कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर), चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके), पंजाब किंग्स (पीबीकेएस), सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और गुजरात टाइटंस (जीटी) का प्रतिनिधित्व किया है।