ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) और एशेज सीरीज से पहले वॉर्म-अप मैच नहीं खेल पाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि शेड्यूल इतना टाइट था कि उन्हें प्रैक्टिस मैच खेलने का मौका ही नहीं मिला। कमिंस के मुताबिक टीम को काफी ज्यादा टेस्ट मैच खेलना है और उससे पहले थोड़ा ब्रेक जरूरी था।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के द ओवल स्टेडियम में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को इंग्लैंड में ही पांच मैचों की एशेज सीरीज भी खेलनी है। इसके लिए दोनों टीमों की तरफ से तैयारियां जोरों से चल रही हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम बिना किसी वॉर्म-अप मैच के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और एशेज सीरीज में हिस्सा लेगी।
गेंदबाजों के वर्कलोड को मैनेज करना जरूरी था - पैट कमिंस
हालांकि पैट कमिंस ने ब्रेक को जरूरी बताया है। उन्होंने कहा "ब्रेक काफी मुश्किल से मिलता है। मैंने हमेशा ये कहा है कि छह टेस्ट मैच खेलने हैं और इसी वजह से उससे पहले वर्कलोड कम करना ज्यादा सही रहेगा। मैं गेंदबाजों के लिहाज से बात कर रहा हूं। इसीलिए मैं शारीरिक तौर पर फ्रेश रहना चाहता हूं। हमने ऑस्ट्रेलिया में काफी ज्यादा ट्रेनिंग की थी और अब पूरी तरह से रिफ्रेश हैं।"
आपको बता दें कि इससे पहले एलन बॉर्डर ने प्रैक्टिस मैच नहीं खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा कि मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है कि नेट्स में आप कितनी कड़ी मेहनत करते हैं। गेम टाइम जो होता है उसका कोई मुकाबला नहीं है। मैं काफी हैरान हूं कि एशेज सीरीज को इस तरह से लिया जा रहा है कि मैचों के बीच में कोई भी गेम नहीं है। उन्होंने कहा कि एशेज सीरीज से पहले कोई भी अभ्यास मुकाबला नहीं खेलना सही नहीं है। मेरे हिसाब से ये एक गलत फैसला है।