भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का टाइटल (WTC Final) जीतने की संभावना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि भारतीय टीम इस बार जरूर फिनिश लाइन को क्रॉस करेगी और आईसीसी टाइटल का सूखा खत्म करेगी। पुजारा ने कहा कि टीम की तैयारी इस बार काफी अच्छी है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आईपीएल के बाद क्रिकेट फैंस इस महामुकाबले के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दोनों ही टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं और ऐसे में फैंस को पूरी उम्मीद है कि उन्हें एक रोमांचक टेस्ट मुकाबला देखने को मिलेगा। टीम इंडिया लगातार WTC के दूसरे चरण में फाइनल मुकाबला खेलते हुए दिखाई देगी। पिछली बार उन्हें न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार टीम जरूर ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी।
हमारी टीम को यहां पर खेलने का अनुभव है - चेतेश्वर पुजारा
आईसीसी से बातचीत के दौरान चेतेश्वर पुजारा ने टीम के खिलाड़ियों पर पूरा विश्वास जताया है। उन्होंने कहा,
हमारी तैयारी काफी अच्छी रही है और उम्मीद है कि इस बार हम वो लाइन क्रॉस करेंगे। कई सारे लोगों ने यहां पर काफी क्रिकेट खेली है और कुछ लोगों ने काउंटी क्रिकेट भी खेला है। आपको उस अनुभव की जरूरत होगी। हमें एक दूसरे की ताकत के बारे में पता है और हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है। इसलिए हमें पता है कि विरोधी टीम क्या कर सकती है।
चेतेश्वर पुजारा की अगर बात करें तो उन्होंने ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेला था और जबरदस्त फॉर्म भी दिखाया था। चार मैचों में उन्होंने तीन शतक जड़ दिए थे। ऐसे में उनका ये अनुभव टीम इंडिया के काफी काम आ सकता है।