वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) से पहले दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस फाइनल मैच में ऋषभ पंत की कमी काफी खल रही है लेकिन इशान किशन और केएस भरत भी काफी अच्छे खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा कि ये दोनों ही खिलाड़ी काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं, क्योंकि दोनों के पास ही काफी ज्यादा अनुभव है।
ऋषभ पंत का पिछले साल एक्सीडेंट हो गया था और उसी वजह से ही वो मैदान से बाहर चल रहे हैं। उनकी अनुपस्थिति में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए केएस भरत और इशान किशन के रूप में दो विकेटकीपर्स का चयन किया गया है। इन दोनों में से किसी एक खिलाड़ी को खेलने का मौका मिलेगा।
केएस भरत और इशान किशन को सपोर्ट करना होगा - युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल ने दोनों ही प्लेयर्स को काफी बेहतरीन बताया है। न्यूज18 से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "ऋषभ पंत एक अटैकिंग बल्लेबाज हैं और निश्चित तौर पर हर कोई उन्हें मिस कर रहा है। हालांकि आप उसको लेकर ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं और जो खिलाड़ी वहां पर गए हैं उन्हें बैक करना होगा। हमें केएस भरत और इशान किशन को सपोर्ट करना होगा। इशान किशन भी पंत की तरह हैं। इनके लिए अपने आपको प्रूव करने का बेहतरीन मौका है।"
चहल ने आगे कहा "इशान किशन एक ओपनर हैं। मैं ये नहीं कह रहा कि वो टेस्ट मैचों में नहीं खेल सकते हैं लेकिन वो लिमिटेड ओवर्स में ओपन करते हैं। ऐसे में नंबर 6 पर चीजें काफी अलग होंगी। वहीं केएस भरत भी इस नंबर पर काफी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं।"
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयारियों में जुटी हुई हैं। भारतीय टीम ओवल पहुंच चुकी है और वहां पर सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं।