भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल को लेकर ICC का चौंकाने वाला फैसला, तैयार की दो पिचें

आईसीसी का बड़ा फैसला (Photo Credit - ICC)
आईसीसी का बड़ा फैसला (Photo Credit - ICC)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले के लिए आईसीसी ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है। खबरों के मुताबिक इस अहम फाइनल के लिए दो पिचें तैयार की गई हैं। आईसीसी ने किसी भी विपरीत हालात से निपटने के लिए ये कदम उठाया है। ये आईसीसी का एक बैकअप प्लान है।

क्रिकबज्ज की रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी ने एहतियात के तौर पर ये दो पिचें तैयार की हैं। लंदन में इस वक्त तेल को लेकर जो प्रोटेस्ट हो रहा है, उसकी वजह से अगर कोई बाधा आती है तो फिर उसी वजह से ये फैसला लिया गया है। आईसीसी को इस बात की चिंता है कि साउथ लंदन के ग्राउंड में प्रदर्शनकारी ना पहुंच जाएं और इसके लिए वो पूरी तरह से तैयार रहना चाहते हैं। इसी वजह से इस मैच के लिए अतिरिक्त सुरक्षा ली गई है। सबको यही लगता है कि प्रदर्शनकारी यहां तक आ सकते हैं और उसके लिए प्लान बी पहले से ही तैयार किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोई भी अधिकारी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने से बच रहा है।

आईसीसी ने WTC फाइनल को लेकर बनाया नया नियम

आईसीसी ने एक नया सेक्शन जोड़ा है जिसके मुताबिक अगर फील्ड अंपायर को लगता है कि पिच पर मैच खेलना सेफ नहीं है तो फिर वो मैच को तुरंत रोककर आईसीसी मैच रेफरी को इस बारे में सूचित करेंगे। इसके बाद मैच रेफरी और फील्ड अंपायर मिलकर दोनों कप्तानों से सलाह-मशविरा करेंगे। अगर कप्तान मैच दोबारा शुरू कराने पर राजी हो जाते हैं तो फिर मुकाबला शुरू हो जाएगा।

अगर फैसला लिया जाता है कि अभी मैच शुरू नहीं होगा तो फिर ऑन फील्ड अंपायर मैच रेफरी के साथ मिलकर पिच के हालात का जायजा लेंगे और देखेंगे कि क्या इसे रिपेयर करके वहीं से शुरू किया जा सकता है जहां पर इसे रोका गया था। इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि किसी एक टीम को फायदा ना पहुंचे। अगर उस पिच पर मैच नहीं हो पाया तो फिर दूसरी पिच पर मैच कराया जाएगा लेकिन उससे पहले ये देखा जाएगा कि वो पिच टेस्ट स्टैंडर्ड के हिसाब से है या नहीं। अगर उस पिच पर भी मैच नहीं हो पाता है और रिजर्व डे के दिन भी खेल संभव नहीं होता है तो फिर मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हो जाएगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now