भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। वर्ल्ड कप विनर बॉलर श्रीसंत का मानना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की कमी इंडियन टीम को काफी खलेगी। श्रीसंत के मुताबिक टीम इंडिया इस अहम फाइनल मैच में बुमराह को काफी मिस करेगी।
जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण आईपीएल 2023 सीजन से बाहर हो गए थे। यह तेज गेंदबाज सितंबर 2022 से ही क्रिकेट से दूर है। बुमराह एशिया कप, टी20 वर्ल्ड कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए थे। बुमराह की क्राइस्टचर्च में सर्जरी हुई थी और इसी वजह से वो लंबे समय के लिए मैदान से बाहर हो गए थे।
जसप्रीत बुमराह ओवल में काफी इम्पैक्ट डाल सकते थे - श्रीसंत
श्रीसंत के मुताबिक इंग्लैंड में जिस तरह के कंडीशंस हैं उसे देखते हुए जसप्रीत बुमराह यहां पर काफी प्रभाव डाल सकते थे। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "निश्चित तौर पर बुमराह की कमी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को खलेगी। क्योंकि यहां पर कंडीशंस तेज गेंदबाजों के लिए मददगार हैं और बुमराह एक ऐसे गेंदबाज हैं जो ना केवल नई गेंद से बल्कि हर एक गेंद से काफी बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं। उनके यॉर्कर काफी सटीक होते हैं। मैंने ओवल में खेला है और यहां पर वैरायटी लानी काफी जरूरी होती है। इसलिए बुमराह वो एक्स फैक्टर थे लेकिन अब किसी दूसरे को ये कमी पूरी करनी होगी।"
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के पास मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी का ऑप्शन है। दोनों ही काफी बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। इसके अलावा उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर का भी विकल्प है। टीम इंडिया चाहेगी कि बुमराह जल्द से जल्द फिट होकर मैदान में वापसी करें।