WTC Final - जोश हेजलवुड की बजाय इस गेंदबाज को ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिल सकता है मौका, मिला बड़ा संकेत

Nitesh
Australia v South Africa - Third Test: Day 4
Australia v South Africa - Third Test: Day 4

भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) को शायद प्लेइंग इलेवन में जगह ना मिले। ऑस्ट्रेलियाई टीम के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने इस बात के संकेत दिए हैं कि हेजलवुड की बजाय स्कॉट बोलैंड को इस फाइनल मुकाबले के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है।

जोश हेजलवुड काफी समय से इंजरी का शिकार थे। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान वो बिना एक भी मैच खेले बाहर हो गए थे और इसके बाद उनका वनडे सीरीज के लिए भी चयन नहीं हुआ था। इसके बाद आईपीएल में उनकी वापसी की उम्मीद जताई गई लेकिन इसके बाद खबरें आईं कि वो पहले कई मुकाबलों तक नहीं खेल पाएंगे। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने आरसीबी के लिए मुकाबला खेला लेकिन एक बार फिर उन्हें बाहर होना पड़ा और इस वक्त वो रिकवरी मोड में हैं। वहीं स्कॉट बोलैंड काफी समय से ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ बने हुए हैं और अच्छा प्रदर्शन भी किया है।

हम टीम चयन में निरंतरता पर ध्यान देते हैं - जॉर्ज बेली

जॉर्ज बेली के मुताबिक टीम चयन में निरंतरता पर ज्यादा जोर दिया जाएगा। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार उन्होंने कहा "हम निरंतरता की तरफ ज्यादा जोर दे रहे हैं। पिछले दो साल से हमारी टीम में एक निरंतरता आई है। काफी लंबे समय से ये ऐसी ही टीम रही है और हमें इस पर पूरा भरोसा है।"

आपको बता दें कि इससे पहले जोश हेजलवुड ने अपनी इंजरी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि मेरा फिटनेस इस वक्त काफी अच्छा है और अभी से लेकर 7 जून तक बस हर एक सेशन में पूरे लय के साथ गेंदबाजी करनी होगी। हम तीन-चार सेशन तक प्रैक्टिस करेंगे और उसके बाद नेट में लंबी प्रैक्टिस होगी। बस मुझे हर एक सेशन में अपने आपको इसी तरह से मेनटेन रखना है।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment