WTC Final 2023 - पिछले पांच साल में हमें भारतीय टीम से सबसे ज्यादा दिक्कत हुई है...कप्तान का बड़ा बयान

पैट कमिंस ने भारतीय टीम को लेकर दिया बयान
पैट कमिंस ने भारतीय टीम को लेकर दिया बयान

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल (WTC Final 2023) से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पिछले कुछ सालों में काफी कड़ी टक्कर दी है और उन्होंने ही सबसे ज्यादा हमें परेशान किया है। यहां तक कि वो हमारे घर में आकर हमें हराकर गए।

दरअसल भारतीय टीम पिछले पांच साल में दो बार ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में जाकर टेस्ट सीरीज में हरा चुकी है। टीम इंडिया ने सबसे पहले 2018 में ये कारनामा किया और उसके बाद 2020-21 की सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया को उनके ही घर में हरा दिया। आज तक कोई भी दूसरी टीम ये कारनामा नहीं कर पाई है लेकिन भारत ने कर दिखाया। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी।

हमें केवल हमारे घर में भारत ने ही परेशान किया है - पैट कमिंस

अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टाइटल को लेकर टक्कर होगी। उससे पहले पैट कमिंस ने आईसीसी के शो में कहा,

मेरे हिसाब से अपने घर में हमारा प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और हमें केवल रोहित शर्मा की टीम (विराट और अजिंक्य रहाणे की टीम) ने पिछले कुछ टूर पर हराया है। हमें भारत ने काफी परेशान किया।

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयारियों में जुटी हुई हैं। भारतीय टीम ओवल पहुंच चुकी है और वहां पर सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं। इस बड़े फाइनल मैच से पहले दोनों टीमों की तरफ से बयान भी आ रहे हैं। कोई भी आईसीसी टाइटल जीतने के इस सुनहरे मौके को गंवाना नहीं चाहती है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now