WTC Final 2023 - शुभमन गिल नहीं बना पाएंगे ज्यादा रन...पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताई बड़ी वजह

Nitesh
India v Australia - 4th Test: Day 3
India v Australia - 4th Test: Day 3

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के पूर्व दिग्गज प्लेयर और टीम इंडिया के कोच रह चुके ग्रेग चैपल (Greg Chappell) ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की तो फिर शुभमन गिल को इंग्लैंड की परिस्थितियों में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ग्रेग चैपल के मुताबिक मिचेल स्टार्क जैसे गेंदबाज उन्हें काफी परेशान कर सकते हैं क्योंकि उनके पास वो एक्स्ट्रा पेस है।

Ad

आईपीएल 2023 के दौरान शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोला। गिल ने इस सीजन 17 मुकाबले खेले और इस दौरान 59.33 के शानदार औसत से 890 रन बनाए। शुभमन के बल्ले से आईपीएल 2023 में तीन शतक भी निकले। गिल इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी उनसे रनों की उम्मीद की जा रही है।

शुभमन गिल के लिए जोश हेजलवुड बड़ी समस्या पैदा कर सकते हैं - ग्रेग चैपल

हालांकि ग्रेग चैपल का मानना है कि इंग्लैंड के कंडीशंस में शुभमन गिल के लिए मुश्किलें पैदा हो सकती हैं। उन्होंने कहा "शुभमन गिल इससे पहले भी इंग्लैंड का दौरा कर चुके हैं। हर एक बल्लेबाज की तरह उन्हें भी इंग्लिश कंडीशंस में दिक्कतें आएंगी अगर ऑस्ट्रेलिया ने बेहतर गेंदबाजी की। उन्हें वो गेंदबाज ज्यादा मुश्किलों में डालेंगे जिनके पास वो अतिरिक्त पेस होगा, जैसे मिचेल स्टार्क हैं। इससे कोई भी दिक्कत में आ सकता है। एक्स्ट्रा बाउंस से भी खिलाड़ी आउट हो जाते हैं। मुझे लगता है कि अगर हेजलवुड खेलने के लिए फिट हैं तो फिर वो शुभमन गिल के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर सकते हैं। अगर हेजलवुड नहीं खेलते हैं तो फिर स्कॉट बोलैंड को खेलना चाहिए और वो एक और ऐसे गेंदबाज हैं जो किसी को भी परेशान कर सकते हैं। उन्हें पता है कि इंग्लैंड में कौन सी लेंथ डालनी चाहिए।"

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications