ऑस्ट्रेलियाई टीम को रेस्ट लेने से कोई फायदा नहीं होगा...WTC फाइनल को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
Australia Training - ICC World Test Championship Final 2023
Australia Training - ICC World Test Championship Final 2023

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) और एशेज सीरीज से पहले कोई भी वॉर्म-अप मुकाबला नहीं खेला। कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि वो अपने खिलाड़ियों को पूरी तरह से रिफ्रेश रखना चाहते थे। हालांकि टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि रेस्ट लेने से कंगारू टीम को कुछ फायदा नहीं होगा और ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए कंडीशंस एक जैसे ही रहेंगे।

पैट कमिंस के मुताबिक टीम को काफी ज्यादा टेस्ट मैच खेलना है और उससे पहले थोड़ा ब्रेक जरूरी था। उन्होंने कहा "ब्रेक काफी मुश्किल से मिलता है। मैंने हमेशा ये कहा है कि छह टेस्ट मैच खेलने हैं और इसी वजह से उससे पहले वर्कलोड कम करना ज्यादा सही रहेगा। मैं गेंदबाजों के लिहाज से बात कर रहा हूं। इसीलिए मैं शारीरिक तौर पर फ्रेश रहना चाहता हूं। हमने ऑस्ट्रेलिया में काफी ज्यादा ट्रेनिंग की थी और अब पूरी तरह से रिफ्रेश हैं।"

दोनों ही टीमों के लिए कंडीशंस बराबर रहेंगे - सुनील गावस्कर

वहीं सुनील गावस्कर ने कहा कि कंडीशंस दोनों ही टीमों के लिए एक जैसे ही रहेंगे। किसी को कम या ज्यादा फायदा नहीं मिलेगा। गावस्कर ने कहा कि अगर मैदान में बादल भी रहते हैं तब भी मुकाबला बराबरी का रहेगा क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम भी गर्म मौसम में ही खेलती है। गावस्कर के मुताबिक इतने अहम मैच से पहले खिलाड़ियों का अभ्यास में होना जरूरी है ताकि वो पूरी तरह से तैयार रहें। उन्होंने कहा कि ये एक चीज फर्क पैदा कर सकती है।

आपको बता दें कि इससे पहले एलन बॉर्डर ने प्रैक्टिस मैच नहीं खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा कि मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है कि नेट्स में आप कितनी कड़ी मेहनत करते हैं। गेम टाइम जो होता है उसका कोई मुकाबला नहीं है।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now