भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 444 रनों का रिकॉर्ड रन चेज करना है। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में आज तक इतने रन नहीं चेज हुए हैं। हालांकि भारतीय टीम इस वक्त जिस स्थिति में है उसे देखते हुए इसको पूरी तरह से दरकिनार भी नहीं किया जा सकता है। वहीं पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि अगर ऋषभ पंत टीम में होते तो फिर इस चमत्कार के होने की संभावना ज्यादा रहती।
भारतीय टीम ने 444 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 44 और अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए अभी भी 280 रनों की जरूरत है। ऐसे में कोहली और रहाणे की जोड़ी के ऊपर काफी दारोमदार है। इसके बाद केएस भरत, रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर जैसे बल्लेबाज हैं।
ऋषभ पंत के होने से उम्मीद बढ़ जाती - संजय मांजरेकर
अगर टीम इंडिया ये मुकाबला जीत लेती है तो फिर किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। हालांकि संजय मांजरेकर का मानना है कि अगर ऋषभ पंत टीम में होते तो फिर इसकी संभावना ज्यादा रहती।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "अगर ऋषभ पंत होते तो फिर इस चमत्कार की संभावना ज्यादा रहती। अगर भारतीय टीम जीत हासिल करती है तो फिर ये एक चमत्कार ही होगा। हालांकि अगर पंत होते तो फिर लोगों की उम्मीदें और बढ़ जातीं।"
आपको बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी टीम इंडिया की जीत की संभावना से इंकार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि खेल के आखिरी दिन अगर टीम इंडिया ने अच्छी बल्लेबाजी की तो फिर वो जरूर जीत की दस्तक दे सकते हैं। हालांकि कार्तिक ने अभी भी ऑस्ट्रेलिया को ही इस मुकाबले में जीत के लिए फेवरिट बताया है।