ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खास तरह की गेंद से होगा WTC फाइनल, अहम जानकारी आई सामने 

पैट कमिंस और रोहित शर्मा के ऊपर अपनी-अपनी टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी
पैट कमिंस और रोहित शर्मा के ऊपर अपनी-अपनी टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चरण का फाइनल (WTC Final) मुकाबला जून में 7 से 11 के बीच खेला जाना है। फाइनल मुकाबला में दो बेहतरीन टीमों की लड़ाई होगी। एकतरफ आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर मौजूद पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया होगी, वहीं दूसरी तरफ दूसरे स्थान पर मौजूद रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम है।

अब इस मुकाबले को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है। न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक फाइनल मुकाबला ड्यूक गेंद से खेला जायेगा। पहले कहा जा रहा था कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में टॉप पर रहने वाले टीम को यह तय करने होता है कि किस गेंद का प्रयोग किया जायेगा। अगर ऐसा होता तो यह अधिकार ऑस्ट्रेलिया को मिलता और उनका निर्णय होता कि फाइनल मुकाबला किस तरह की गेंद से खेला जायेगा। सभी को लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया कूकाबुरा गेंद ही चुनेगी क्योंकि वो उसी गेंद से खेलते हैं।

हालांकि, आईसीसी के एक अधिकारी ने न्यूज 18 से पुष्टि की है कि गेंद का चयन फाइनल के मेजबान के पास है, जो इस मामले में इंग्लैंड है। सोर्स ने बताया,

सभी आईसीसी आयोजनों के लिए, आईसीसी मेजबान देश की पसंद की गेंद का उपयोग करता है, इसलिए इस मामले में, डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए ड्यूक गेंद होगी जिसका उपयोग इंग्लैंड में किया जाता है।

आपको बता दें कि इस बार का फाइनल मुकाबला लंदन में खेला जाना है। पिछला फाइनल भी इंग्लैंड में ही खेला गया था, जिसमें भारत को न्यूजीलैंड ने मात दी थी।

WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत का स्क्वाड

ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ ( उप कप्तान), मिचेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर।

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar