ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरन ग्रीन (Cameron Green) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) के विवादास्पद कैच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ग्रीन ने जब ये कैच पकड़ा और थर्ड अंपायर ने गिल को आउट दे दिया तो उसके बाद ग्रीन के खिलाफ भारतीय फैंस ने 'चीटर' का नारा लगाया। इसको लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है। कैमरन ग्रीन ने कहा कि भारतीय फैंस काफी जज्बाती थे और उन्हें अच्छा नहीं लगा कि उनके फेवरिट बल्लेबाज आउट हो गए।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के चौथे दिन भारत की दूसरी पारी के दौरान कैमरन ग्रीन ने स्लिप में शुभमन गिल का कैच पकड़ा और आउट की अपील की। फील्ड अंपायर ने संदेह की स्थिति में थर्ड अंपायर की तरफ इशारा किया और थर्ड अंपायर ने इस कैच को सही माना और गिल को आउट करार दिया। हालांकि रीप्ले ध्यान से देखने पर ऐसा लग रहा था कि शायद गेंद का कुछ हिस्सा जमीन को टच कर रहा था। इसी वजह से इस कैच के बारे में काफी ज्यादा बात हो रही है और हर कोई अपनी-अपनी राय दे रहा है।
भारतीय फैंस को शुभमन गिल का आउट होना अच्छा नहीं लगा - कैमरन ग्रीन
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कैमरन ग्रीन से पूछा गया कि भारतीय फैंस उनको 'चीटर' बुला रहे थे। इस पर उन्होंने कहा "हां, निश्चित तौर पर भारतीय फैंस काफी जोश और जज्बे से भरे होते हैं। उनके फेवरिट बल्लेबाजों में से एक शुभमन गिल आउट हो गए और उनको वो लंबी बैटिंग करते हुए देखना चाहते थे। हालांकि अब जो हुआ, वो हुआ, हम इससे आगे बढ़ चुके हैं।"
आपको बता दें कि कैमरन ग्रीन का ये भी कहना है कि जब उन्होंने कैच पकड़ा था तो उन्हें उस वक्त यही लगा था कि ये कैच पूरी तरह से क्लीन है। ग्रीन के मुताबिक उनके मन में कैच को लेकर किसी तरह की कोई शंका नहीं थी।