WTC Final 2023 - ऑस्ट्रेलिया ने दिखाया कि कंडीशंस का फायदा कैसे उठाया जाता है, दिनेश कार्तिक ने गेंदबाजों के परफॉर्मेंस को लेकर दी प्रतिक्रिया

Nitesh
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी काफी शानदार रही
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी काफी शानदार रही

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजी की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने कंडीशंस के हिसाब से गेंदबाजी की और उसका पूरा फायदा उठाया। कार्तिक के मुताबिक भारतीय बल्लेबाजों को शुरूआत तो मिली लेकिन वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए और इसका सारा श्रेय कंगारू टीम के गेंदबाजों को जाता है कि उन्होंने इतनी बेहतरीन बॉलिंग की।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन के खेल के बाद टीम इंडिया काफी मुश्किल स्थिति में है। ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 469 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और स्टंप्स तक टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं। अजिंक्य रहाणे 29 रन और श्रीकर भरत 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारतीय टीम को फॉलोआन बचाने के लिए अभी भी 100 से ज्यादा रनों की जरूरत है।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बेहतरीन तरीके से कंडीशंस का यूज किया - दिनेश कार्तिक

दिन के खेल के बाद आईसीसी से बातचीत के दौरान दिनेश कार्तिक ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की तारीफ की। उन्होंने कहा "अक्सर ऐसा कम ही होता है कि टॉप-4 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक तो पहुंचे लेकिन उनमें से कोई भी बल्लेबाज 15 रन भी ना बना पाए। इसलिए क्रेडिट ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को जाता है। कंडीशंस को कैसे यूज किया जाता है, इसका बेहतरीन नमूना उन्होंने पेश किया है। ओवरऑल भारतीय बल्लेबाजों को काफी अच्छी गेंदबाजी की गई।"

आपको बता दें कि तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों के सामने ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की चुनौती होगी, ताकि वो लीड को कम कर सकें। हालांकि इसके लिए क्रीज पर मौजूद अजिंक्य रहाणे और केएस भरत को एक लंबी पार्टनरशिप करनी होगी। निचले क्रम के बल्लेबाजों को भी योगदान देना होगा।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment