भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ज्यादा रन नहीं बना पाए और सस्ते में आउट हो गए। विराट कोहली सिर्फ 14 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्टीव स्मिथ को स्लिप में कैच थमा बैठे। भारतीय टीम को उनसे रनों की उम्मीद थी लेकिन वो बिल्कुल भी इस पर खरा नहीं उतर पाए और सस्ते में आउट हो गए।
इस तरह के बड़े मैच में विराट कोहली के एक बार फिर फ्लॉप होने को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। हर कोई विराट कोहली को ट्रोल कर रहा है कि वो बड़े मैचों में अक्सर फेल हो जाते हैं। आइए जानते हैं फैंस ने क्या कहा ?
विराट कोहली के फ्लॉप परफॉर्मेंस को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
आईसीसी नॉकआउट मुकाबलों में चोक करना भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए ये कोई नई बात नहीं है। अच्छी बात ये है कि इस मैच में खराब परफॉर्मेंस के बाद आने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम से उम्मीदें काफी कम रहेंगी।
विराट कोहली वाकई में जादूगर हैं, क्योंकि जब उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो फिर वो गायब हो जाते हैं।
कभी भी सचिन तेंदुलकर की तुलना विराट कोहली से मत करना।
जितने भी खिलाड़ियों ने इस पिच पर खेला, केवल विराट कोहली ही अतिरिक्त बाउंस से हैरान हुए। आप लक की बात करते हैं।
मुझे फ्लैट ट्रैक दे दो, चिन्नास्वामी दे दो, डेड रबर मुकाबला दे दो, कमजोर टीम दे दो, नहीं तो मैं फिनिश हूं।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ विराट कोहली और रोहित शर्मा का आज ये हाल रहा।
रोहित शर्मा और विराट कोहली में से कौन बेहतर है, अब इस बारे में बात करना सही नहीं है, क्योंकि दोनों ही जल्दी आउट हो गए और इस वक्त भारतीय टीम काफी मुश्किल परिस्थिति में है।
Edited by सावन गुप्ता